Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिवसेना अनुपपुर जिला इकाई ने , बिजली बिल समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन


शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष मा.श्री राजवीर पनिका जी के निर्देश पर शहडोल संभाग प्रमुख मा .श्री दुर्गेश गुप्ता  के आदेश पर एवं  जिला प्रमुख पवन पटेल के नैतृत्व में जिला कार्यकारी सदस्य प्रमोद केवट  के द्वारा  कल दिनांक 13 दिसम्बर को विधुत विभाग के ए .सी. को ज्ञापन सौंपा कर अवगत करवाया गया कि गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वालो का बिजली बिल बीस हजार से पच्चीस हजार रुपये भेजे जा रहे जो कि इतना ज्यादा राशि देने में  ये गरीब असमर्थ है जिसे जल्द से जल्द सुधार किया जाए अन्यथा शिवसेना उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी ए .सी की होगी उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए ए .सी द्वारा  जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का असवासन दिया ज्ञापन सौंपने के दौरान  मुकेश कुमार राय ,वीरेंद्र कोल  कृष्णा बैगा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments