भालूमाड़ा-(सुरेश शर्मा )
पसान नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद को लेकर अटकलों का दौर आखिरकार समाप्त हो गया 21 अगस्त को कलेक्टर के निर्देश पर परिषद का विशेष सम्मेलन में उपाध्यक्ष के खिलाफ़ लाया गया प्रस्ताव खारिज हो गया।
पसान नगर पालिका में चुनाव के बाद जहां सुमन राजू गुप्ता निर्दलीय अध्यक्ष बनी थी वहीं निर्दलीय चुनाव जीते वार्ड क्रमांक 4 की सालनी विकास जैसवाल उपाध्यक्ष बनी थी तब उन्हें कांग्रेस व कुछ निर्दलीय पार्षदों का समर्थन प्राप्त हुआ था बाद में वह भाजपा में शामिल हो गई थी लगभग ढाई वर्ष बाद कुछ पार्षदों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन अनूपपुर कलेक्टर को दिया था जिसमें मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 ( क)के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पसान के पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से दिए गए आवेदन पर उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास की मांग पर अनूपपुर कलेक्टर द्वारा अधिनियम की व्यवस्थाओं के अंतर्गत किया गया ।
पक्ष में 10 वोट विरोध में 8 व 1 वोट निरस्त रहा
दिनांक 21 अगस्त को नगर पालिका पसान में
एसडीएम अमन मिश्रा अनूपपुर की अध्यक्षता में परिषद का विशेष सम्मेलन दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया जहां वोटिंग के दौरान उपाध्यक्ष के पक्ष में 10 वोट एवं विरोध में 8 वोट व एक वोट निरस्त पाया गया ज्ञात हो कि 18 पार्षदों वाली पसान नगर पालिका में 9 भाजपा के पार्षद, 6 कांग्रेश के एवं तीन निर्दलीय पार्षद हैं माना जा रहा है कि उपाध्यक्ष के समर्थन में 10 पार्षदों ने अपना समर्थन दिया जबकि एक पार्षद का वोट निरस्त हो गया कुल 18 पार्षद सहित एक अध्यक्ष यानी 19 वोट में उपाध्यक्ष को 10 विरोध में 8 और एक वोट निरस्त हुआ ।
भाजपा की साख दांव पर
पसान नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद को लेकर अन्य लोगों में भले ही कोई रुचि ना रही हो लेकिन बीजेपी के लिए यह बड़ी बात थी जहां प्रदेश में कांग्रेस सरकार नगर का विधायक कांग्रेसका हो और पसान नगर पालिका चुनाव के हार के बाद 2 वार्डो के चुनाव में भी हार मिली हो उसके बाद उपाध्यक्ष का भाजपा में प्रवेश कराकर भाजपा का उपाध्यक्ष होना ही बहुत बड़ी बात पसान के लिए थी लेकिन जिस दिन से अविश्वास का पत्र दिया गया था उसी समय से पूरे संगठन में हलचल पैदा हो गई थी कि कहीं उपाध्यक्ष का तमगा भी भाजपा से ना छिन जाए और फिर नया उपाध्यक्ष कांग्रेसका बन जाए इसी ऊहापोह में महीनों बैठकों का दौर चलता रहा बात यहां से लेकर प्रदेश तक पहुंच गई जहां से स्पष्ट निर्देश मिला कि किसी भी हालत में पसान में भाजपा का ही उपाध्यक्ष यथावत बना रहे लेकिन वर्तमान उपाध्यक्ष व भाजपा पार्षदों की अनबन से स्थिति बिगड़ती रही आखिरकार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह व संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लटोरिया के लगातार पसान में संपर्क से भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम राम अवध सिंह को जिम्मेदारी दी गई जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय दिवेदी वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद भागीरथी पटेल ने समस्त पार्षदों को एकजुट करने व संगठन के दिशा-निर्देश पर संगठन के हित के लिए राजी किया गया और पसान में भाजपा का उपाध्यक्ष बरकरार रहा ।
सुरक्षा के बीच हुआ सम्मेलन का आयोजन
पसान में उपाध्यक्ष के अविश्वास सम्मेलन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जहां सम्मेलन की अध्यक्षता एसडीएम अमन मिश्रा ने की वहीं पसान सी एम ओ आर एस हलवाई सुरक्षा के लिए एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद भालू माडा थाना प्रभारी मनोज दीक्षित सहित महिला व पुलिस बल तैनात रहे आज के सम्मेलन में अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता सहित समस्त पार्षद भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम राम अवध सिंह लाल बहादुर जैसवाल सहित कांग्रेश जैन राजू गुप्ता दीपक तिवारी अनु सिंह बबलू राजा सहित दोनों दलों के समर्थक उपस्थित रहे और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई ।
पसान नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद को लेकर अटकलों का दौर आखिरकार समाप्त हो गया 21 अगस्त को कलेक्टर के निर्देश पर परिषद का विशेष सम्मेलन में उपाध्यक्ष के खिलाफ़ लाया गया प्रस्ताव खारिज हो गया।
पसान नगर पालिका में चुनाव के बाद जहां सुमन राजू गुप्ता निर्दलीय अध्यक्ष बनी थी वहीं निर्दलीय चुनाव जीते वार्ड क्रमांक 4 की सालनी विकास जैसवाल उपाध्यक्ष बनी थी तब उन्हें कांग्रेस व कुछ निर्दलीय पार्षदों का समर्थन प्राप्त हुआ था बाद में वह भाजपा में शामिल हो गई थी लगभग ढाई वर्ष बाद कुछ पार्षदों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन अनूपपुर कलेक्टर को दिया था जिसमें मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 ( क)के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पसान के पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से दिए गए आवेदन पर उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास की मांग पर अनूपपुर कलेक्टर द्वारा अधिनियम की व्यवस्थाओं के अंतर्गत किया गया ।
पक्ष में 10 वोट विरोध में 8 व 1 वोट निरस्त रहा
दिनांक 21 अगस्त को नगर पालिका पसान में
एसडीएम अमन मिश्रा अनूपपुर की अध्यक्षता में परिषद का विशेष सम्मेलन दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया जहां वोटिंग के दौरान उपाध्यक्ष के पक्ष में 10 वोट एवं विरोध में 8 वोट व एक वोट निरस्त पाया गया ज्ञात हो कि 18 पार्षदों वाली पसान नगर पालिका में 9 भाजपा के पार्षद, 6 कांग्रेश के एवं तीन निर्दलीय पार्षद हैं माना जा रहा है कि उपाध्यक्ष के समर्थन में 10 पार्षदों ने अपना समर्थन दिया जबकि एक पार्षद का वोट निरस्त हो गया कुल 18 पार्षद सहित एक अध्यक्ष यानी 19 वोट में उपाध्यक्ष को 10 विरोध में 8 और एक वोट निरस्त हुआ ।
भाजपा की साख दांव पर
पसान नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद को लेकर अन्य लोगों में भले ही कोई रुचि ना रही हो लेकिन बीजेपी के लिए यह बड़ी बात थी जहां प्रदेश में कांग्रेस सरकार नगर का विधायक कांग्रेसका हो और पसान नगर पालिका चुनाव के हार के बाद 2 वार्डो के चुनाव में भी हार मिली हो उसके बाद उपाध्यक्ष का भाजपा में प्रवेश कराकर भाजपा का उपाध्यक्ष होना ही बहुत बड़ी बात पसान के लिए थी लेकिन जिस दिन से अविश्वास का पत्र दिया गया था उसी समय से पूरे संगठन में हलचल पैदा हो गई थी कि कहीं उपाध्यक्ष का तमगा भी भाजपा से ना छिन जाए और फिर नया उपाध्यक्ष कांग्रेसका बन जाए इसी ऊहापोह में महीनों बैठकों का दौर चलता रहा बात यहां से लेकर प्रदेश तक पहुंच गई जहां से स्पष्ट निर्देश मिला कि किसी भी हालत में पसान में भाजपा का ही उपाध्यक्ष यथावत बना रहे लेकिन वर्तमान उपाध्यक्ष व भाजपा पार्षदों की अनबन से स्थिति बिगड़ती रही आखिरकार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह व संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लटोरिया के लगातार पसान में संपर्क से भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम राम अवध सिंह को जिम्मेदारी दी गई जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय दिवेदी वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद भागीरथी पटेल ने समस्त पार्षदों को एकजुट करने व संगठन के दिशा-निर्देश पर संगठन के हित के लिए राजी किया गया और पसान में भाजपा का उपाध्यक्ष बरकरार रहा ।
सुरक्षा के बीच हुआ सम्मेलन का आयोजन
पसान में उपाध्यक्ष के अविश्वास सम्मेलन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जहां सम्मेलन की अध्यक्षता एसडीएम अमन मिश्रा ने की वहीं पसान सी एम ओ आर एस हलवाई सुरक्षा के लिए एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद भालू माडा थाना प्रभारी मनोज दीक्षित सहित महिला व पुलिस बल तैनात रहे आज के सम्मेलन में अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता सहित समस्त पार्षद भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम राम अवध सिंह लाल बहादुर जैसवाल सहित कांग्रेश जैन राजू गुप्ता दीपक तिवारी अनु सिंह बबलू राजा सहित दोनों दलों के समर्थक उपस्थित रहे और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई ।
0 Comments