Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अवैध निर्माण पर नगर पालिका प्रशासन ने लगाई रोक ,जप्त किया गया निर्माण सामग्री

भालूमाड़ा ।
पसान नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 डबल स्टोरी के सामने हो रहे अवैध निर्माण पर नगर पालिका प्रशासन ने लगाई रोक जप्त किया गया निर्माण सामग्री  बिना अनुमति हो रहा था निर्माण पड़ोसियों ने भी की थी शिकायत।

नगर के डबल स्टोरी के सामने वार्ड क्रमांक 13 में एससी जैन पिता गुलाब चंद जैन द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसे नगर पालिका ने बंद करा दिया बताया गया कि एससी जैन की डबल स्टोरी के सामने दुकान है और इसी दुकान के पीछे गुपचुप तरीके से 30 फीट लंबा 20 फीट चौड़ा घर का निर्माण कर रहा था जिसकी शिकायत नगर पालिका में की गई थी तब नगर पालिका द्वारा जैन को मौखिक रूप से समझाइश दी गई थी कि बिना अनुमति लिए निर्माण कार्य ना करें लेकिन जैन द्वारा नगरपालिका की समझाइश को अनदेखी करते हुए बिना अनुमति लिए ही निर्माण कार्य जारी रखा जिस पर नगर पालिका द्वारा जैन को नोटिस भी जारी किया गया लेकिन जैन ने नोटिस का जवाब देना भी उचित नहीं समझा और निर्माण जारी रखा इसी बीच पड़ोस के लोगो को भी जैन के जबरन निर्माण व दूसरे के रास्ते में दरवाजा करने से होने वाली समस्या को नगर पालिका में शिकायत किया गया जहां पसान सीएमओ ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया जंहा पर अवैध रूप से निर्माण कार्य के साथ-साथ पड़ोसियों द्वारा की गई शिकायत भी सही पाई गई जिसके बाद सीएमओ ने  तत्काल निर्माण कार्य बंद करने एवं निर्माण सामग्री जप्त करने के निर्देश दिए जिस पर नगर पालिका के राजस्व विभाग में घटनास्थल पहुंचकर नक्शा पंचनामा बनाते हुए निर्माण सामग्री रेत वा ईट को जब्त करने की कार्रवाई की है।
                 " इनका कहना "
वार्ड क्रमांक 13 में निर्माण कार्य की शिकायत मिली थी जहां बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा था जिस पर नोटिस दी गई थी उसके बाद भी निर्माण कार्य जारी रहा जिसे आज बंद कराया गया है पर निर्माण सामग्री जप्त की गई है आगे जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी।
 आर एस. हलवाई
 मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पसान

Post a Comment

0 Comments