Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

वृक्षारोपण कर किया गया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

भालूमाड़ा ।
भारतीय जनता पार्टी मंडल पसान में संभागीय सदस्यता प्रभारी मनोज सरैया के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का शुभारंभ एस ई सी एल हाई स्कूल कोतमा कालरी में वृक्षारोपण कर किया गया जहां स्कूल के प्राचार्य शिक्षक सहित मंडल पसान के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
       वृक्षारोपण के पश्चात समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में संभागीय सदस्यता प्रभारी ने कहा कि भाजपा केवल राजनैतिक पार्टी नहीं है यह एक रचनात्मक पार्टी भी है हमारे देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सारे देश में समर्थन मिला आज लोग स्वच्छता के लिए स्वयं जागरूक हुए हैं इसी प्रकार पर्यावरण की रक्षा के लिए भी वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है हमारे कार्यकर्ता जहां भी सदस्यता अभियान के लिए जाएं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करें वहां पौधे लगाए और लोगों को भी प्रेरित करें पसान मंडल में भाजपा संगठन की सराहना करते हुए यहां के कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत लगाव की बात कही सदस्यता अभियान में पसान मंडल को मिले लक्ष्य पूरा करने एवं जिन मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मत दिए उन्हें भाजपा का सदस्य मनाने भाजपा की नीति रीति से जोड़ने की बात कही ।

      30 जुलाई तक प्राथमिक सदस्यता अभियान चलने एवं 31 से 11 अगस्त तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलने की बात कही गई उसके पश्चात प्रदेश देश के संगठन चुनाव होने हैं सक्रिय सदस्यता अभियान में 1 सप्ताह में अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाए जाएं जिसमें पसान मंडल के सभी मोर्चा संगठन  पदाधिकारी कार्यकर्ता इस अभियान में पूरी लगन व मेहनत से जुट जाएं वहीं सदस्यता अभियान से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी कार्यकर्ताओं को दी गई कि किस प्रकार लोगों को सदस्य बनाना है उनके फॉर्म भर कर निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित कर संगठन को भेजे जाने हैं ।
      बैठक में पसान मंडल के अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने बताया कि पसान मंडल में 4000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसे समस्त संगठन के सहयोग से 6000 सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया है जिसे पसान मंडल  इस कार्य को पूर्ण करेगा।
      बैठक के पश्चात नगर के चम्मच चौक में संभागीय सदस्यता प्रभारी ने स्वयं दुकान लगाए लोगों से बात कर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई और देखते ही देखते कुछ ही घंटों में सैकड़ों लोगों को भाजपा सदस्य का नामांकन भरा गया ।
यह रहे उपस्थित उक्त कार्यक्रम में सहभागी सदस्यता प्रभारी मनोज सरैया पसान मंडल अध्यक्ष अजय दिवेदी वार्ड सदस्य प्रभारी शिवराज दत त्रिवेदी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा पसान मंडल के भाजपा पार्षद इंद्र लाल केवट अजय यादव पदाधिकारी राजेश बाथम मनोज सिंह श्रीमती शांति सोनी विकास जैसवाल चंडी कांत झा जय नरेश सर्वेश पांडे सचिन जैसवाल हर्षवर्धन सिंह बाहुबली सिंह मोहम्मद आमीन रिंकू वासिया सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments