Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बेलगाम हुए अपराधी, दिनदहाड़े महिला के गले से खींची चैन

भालूमाड़ा ।
 मौजूदा समय में  पूरे जिले में अपराधियों का बोलबाला  चरम सीमा पर चल रहा है  कहीं लूटपाट  तो कहीं हत्या  जैसे जघन्य अपराधों को  अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं  और वही पुलिस  तमाशबीन बनी रह जा रही है एक बार अपराधियों ने  फिर से  पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए  दिनदहाड़े  एक महिला के गले से  लाखों रुपए के  सोने की चेन खींचकर  फरार हो गए एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र  के कालरी मैं कार्यरत महिला कालरी कर्मचारी जस्सी  जोश के गले से दिनदहाड़े अपराधियों ने बीच सड़क से लाखों रुपए की सोने की चेन खींच कर फरार हो गए मामला थाना भालू माड़ा क्षेत्र के जमुना कॉलरी का इस घटना को अपराधियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब महिला ड्यूटी से बस से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी तभी रास्ते जमुना चिकित्सालय के पास अपराधियों ने की लूटपाट करके फरार हो गए इस पूरे मामले की शिकायत महिला ने थाना भालू माड़ा पहुंचकर दर्ज कराई है वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है यह कोई पहला मामला महिलाओं के गले से चैन खींचने का नहीं है इसके पहले भी इस क्षेत्र में कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं लेकिन आज तक एक भी अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका वैसे भी थाना भालू माड़ा के थाना प्रभारी की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण यहां पर अपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है जब कोई ऐसी घटना घटित हो जाती है तो कुछ दिनों के लिए पुलिस हरकत में आती है इसके बाद पुनः उसी लकीर के फकीर हो जाते हैं और कुंभकरण निद्रा में सो जाते हैं जिसका फायदा उठाते हुए अपराधी फिर से अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं पीड़ित महिला ने बताया कि इस घटना में बदमाशों ने चेहरे पर कोई नकाब भी नहीं पहना था और बिना नंबर की गाड़ी से आकर महिला के गले से चेन खींच कर फरार हो गए।
            "इनका कहना "
मामले की जानकारी मिली है हमने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतमा को निर्देशित किया है
 किरण लता केरकेट्टा 
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

Post a Comment

0 Comments