अनूपपुर ।
आम जनो की समस्याओं को उनके घर में जाकर निराकृत करने एवं शासन को नागरिक के दरवाज़े तक पहुँचाने की राज्य सरकार की मंशानुरूप कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 26 जुलाई को पड़मनिया में जन समस्या निवारण शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान खरसोल, गिज़री, धुराधर, सरफा, पड़मनिया, मिट्ठुमहुआ, बिजौरा, बड़ी तुम्मी, कोड़ार एवं कुम्हनी पंचायतों के निवासियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को मैदानी अमलों के माध्यम से आम जनो से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को प्राप्त करने एवं समाधानहेतु आवश्यक गतिविधियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि 26 जुलाई को आमजनो को समाधान से अवगत करा लाभान्वित किया जा सके।
आम जनो की समस्याओं को उनके घर में जाकर निराकृत करने एवं शासन को नागरिक के दरवाज़े तक पहुँचाने की राज्य सरकार की मंशानुरूप कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 26 जुलाई को पड़मनिया में जन समस्या निवारण शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान खरसोल, गिज़री, धुराधर, सरफा, पड़मनिया, मिट्ठुमहुआ, बिजौरा, बड़ी तुम्मी, कोड़ार एवं कुम्हनी पंचायतों के निवासियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को मैदानी अमलों के माध्यम से आम जनो से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को प्राप्त करने एवं समाधानहेतु आवश्यक गतिविधियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि 26 जुलाई को आमजनो को समाधान से अवगत करा लाभान्वित किया जा सके।
0 Comments