Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पसान नगर पालिका में स्वच्छता अभियान के लिए कर्मचारियों को बांटे गए डस्टबिन

भालूमाड़ा ।
पसान नगर पालिका में स्वच्छता अभियान को कारगर बनाने एवं घरों से निकलने वाले कचरे को खुले में ना फेंकने की पहल के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों को डस्टबिन का वितरण किया गया जिसमें नीला डस्टबिन में सूखा कचरा हरा डस्टबिन में गीला कचरा व लाल डस्टबिन में ठोस अपशिष्ट जैसे कांच की बॉटल दवाइयां इत्यादि।
        उक्त कार्यक्रम का आयोजन पसान नगरपालिका प्रांगण में किया गया था जहां मुख्य अतिथि नगरपालिका पसान अध्यक्षा श्रीमती सुमन राज्य गुप्ता पसान सी एम ओ आर एस हलवाई व नगरपालिका के उपयंत्री तथा नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी सहित नगर के गणमान्य लोग व पार्षद उपस्थित हुए।
 नगर पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को डस्टबिन का वितरण किया साथ ही कहा कि यह नगर हमारा अपना घर है जिसकी स्वच्छता बनाए रखना हम सब की जवाबदारी है और महत्वपूर्ण बात यह है कि जब नगर पालिका के कर्मचारी ही सबसे पहले स्वच्छता अभियान की पहल में शामिल हो तब हम दूसरों को यह संदेश दे कि हमें कचरे को किसी भी रूप में बाहर खुले में नहीं फेंकना है शासन की मंशा भी है कि पहले कर्मचारी ही इसके लिए आगे आए अध्यक्ष महोदय ने कहा कि कुछ दिनों में हम नगर के लोगों को भी डस्टबिन प्रदान करेंगे जिसके लिए घर-घर लोगों को समझाइश देकर सर्वे कराया गया है हम सब का यही प्रयास हो कि हमारा पसान स्वच्छ पसान बने ।
कार्यक्रम में पसान सीएमओ ने भी स्वच्छता के प्रति लोगों को सजग रहने की बात कही और घर-घर डस्टबिन देने से सड़क व खुले में कचरा ना फेंका जाए कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें और नगर पालिका की कचरा गाड़ी पर ही कचरे को डालें जिससे अपने घर के आस-पास सहित मोहल्ले वार्ड व अपना नगर स्वच्छ साफ रहेगा इस कार्य के लिए पहले नगर पालिका के कर्मचारियों को डस्टबिन प्रदान किया जा रहा है इसके बाद नगर के लोगों को भी डस्टबिन प्रदान किया जाएगा ।
     कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने भी स्वच्छता के बारे में अपने अपने विचार रखें ।

Post a Comment

0 Comments