Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पसान में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए किया गया मैराथन दौड़

भालूमाड़ा ।
लोक सभा निर्वाचन वर्ष 2019 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन के दिशा निर्देश पर पूरे जिले में मतदाताओं को जागरूक करने प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी प्रकार पसान नगर पालिका में भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामसेवक हलवाई के कुशल निर्देशन में शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न प्रकार से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत 26 अप्रैल को पसान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया मैराथन दौड़ का आयोजन दो समूहों में किया गया था जिसमें पहले समूह में
वार्ड क्रमांक 1 से 7तक जमुना कॉलरी में जहां दुर्गा मंदिर से लेकर नगरपालिका कार्यालय तक दौड़ लगाना था जिसमें लगभग 200 युवा व आम जनों ने अपनी सहभागिता निभाई इसी प्रकार भालूमाडॉ के वार्ड क्रमांक 8 से 18 तक के लिए वार्ड क्रमांक 16 राम जानकी मंदिर से नगर पालिका कार्यालय तक मैराथन दौड़ हुआ यहां भी लगभग 200 से अधिक लोगों ने अपनी भूमिका निभाई, जिसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा बनाया गया सेल्फी जॉन जिसमें अनेक युवाओं छात्राओं महिलाओं ने सेल्फी ली पूरे कार्यक्रम में सेल्फी लेने वालों की भारी भीड़ नजर आई।
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ओंकार सिंह ने दिखाई हरी झंडी
 मैराथन दौड़ में भालूमाडा से अर्जुन अवार्ड  कॉमनवेल्थ गेम में देश को गोल्ड मेडल दिलाने दिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ओंकार सिंह ने झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया वहीं जमुना में पसान नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।
                सुरक्षा का रखा गया ध्यान 
मैराथन दौड़ के लिए प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए थाना भालूमादा से सुरक्षा बल एवं शासकीय चिकित्सालय कोतमा की टीम एसपीसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय की एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराया गया था साथ ही मार्ग में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा पानी की व्यवस्था कराई गई थी । मैराथन दौड़ में निर्णायक की भूमिका जिला एथलीट एसोसिएशन अनूपपुर के सचिव बादल राय द्वारा बखूबी निभाया गया।
                     किये गये पुरस्कृत

मैराथन दौड़ में जमुना समूह से प्रथम स्थान बबलू राठौर दुतीय चंद प्रताप सिंह राठौर तृतीय आकाश कुमार रजक इसी प्रकार भालूमाडा समूह से प्रथम सूरज प्रसाद केवट द्वितीय सूरज कुमार पनिका तृतीय आफताब अली को मुख्य अतिथि ओंकार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही दौड़ में शामिल छात्रा जो दौड़ के समय गिर गई थी फिर भी उसने बहुत अच्छा प्रयास किया जिसके लिए छात्रा प्रिया निषाद को भी प्रोत्साहित करने पुरस्कृत किया गया दौड़ में शामिल सभी को नगर पालिका पसान द्वारा टी-शर्ट प्रदान की गई।
         शत प्रतिशत वोट करने की गई अपील 
मैराथन दौड़ के समापन एवं पसान नगरपालिका कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कटनी की महावीर जन कल्याण संस्था द्वारा वोट की महत्ता व वोट करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।
मुख्य अतिथि ओंकार सिंह ने भी की मतदान करने की अपील कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओंकार सिंह ने सभी से वोट करने की अपील की कहा कि साल के 365 दिन और 5 साल में लगभग 18000 दिन में हम सब 1 दिन के लिए 1 घंटे का समय निकालकर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें यह देश दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र है जिसमें हमारे देश व हमसब  का भविष्य निर्धारण होता है हम अपने देश के विकास अपनी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए जब मतदान करेंगे तभी चुनी हुई सरकार काम करेगी इसी के साथ मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनों को निर्वाचन की शपथ दिलाई साथ ही मैराथन दौड़ की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन अपने नगर में पहली बार हुआ है जहां इतनी तेज धूप में भी युवाओं का उत्साह देखने लायक था ओंकार सिंह ने बताया कि वर्ष 2004 में जब लोक सभा निर्वाचन था उस समय उनकी नौकरी की ट्रेनिंग चल रही थी और वह वोट नहीं कर पाए थे वर्ष 2009 वर्ष 2014 में भी वह अपने देश के लिए खेलने के लिए विदेश में थे उस समय भी वह वोट नहीं कर पाए थे जिसका उन्हें काफी दुख भी है उन्होंने बताया की इस वर्ष मैंने यह निर्णय लिया था कि मतदान के समय अवकाश लूंगा और अपने घर जाकर अपना व अपने परिवार के साथ देश हित के लिए वोट करूंगा।
पसान नगरपालिका के सीएमओ में भी बताया कि लोक सभा निर्वाचन के लिए अधिक से अधिक प्रचार करने व शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में पसान नगर पालिका को प्रचार प्रसार करने के लिए सम्मानित किया गया था जिसमें जमुना छठ तालाब से लेकर जमुना कोऑपरेटिव तक किया गया कैंडल मार्च सबसे ज्यादा प्रभावशाली व चर्चित रहा है इसी परंपरा को आगे बनाए रखने के लिए इस बार मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया यह आयोजन पूरे जिले में शायद पहला कार्यक्रम रहा होगा जिसमें समस्त जनों ने अपनी भूमिका निभाई इस बात के लिए सीएम साहब ने सभी का आभार भी जताया।
                   यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओंकार सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामसेवक हलवाई अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता समस्त पार्षद पसान नगरपालिका के समस्त कर्मचारी कोतमा स्वास्थ्य विभाग की टीम एस ई सी एल क्षेत्रीय चिकित्सालय जमुना कोतमा की मेडिकल टीम नगर के पत्रकार बंधु नगर के समाजसेवी समस्त बीएलओ वरिष्ठ जन भालूमाडॉ थाने के अधिकारी स्टाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नगर के छात्र छात्रा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments