Digamber Sharma-9425391240
 |
वह नाबालिक जिसे साथ में ले जाया गया |
फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम कदम टोला निवासी एक नाबालिक को ले जाने वाले पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कदम टोला निवासी अनिल कुमार महरा पिता बिसाहू लाल महरा अपने साथ एक 4 वर्षीय मासूम को बिना बताए कहीं लेकर चला गया है जिसकी सूचना चौकी में फरियादी कमलेश महरा के द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर फुनगा चौकी के सहायक उप निरीक्षक राम भुवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में नाबालिक की गुमशुदगी दर्ज की गई और नाबालिक को को साथ में ले कर जाने वाले आरोपित अनिल कुमार के विरुद्ध पुलिस 363 का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है और नाबालिक की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया की नाबालिक को साथ लेकर जाने वाला आरोपित मानसिक रूप से बीमार है।
 |
नाबालिक को साथ में ले जाने वाला आरोपित |
"
" इस मामले पर नाबालिक को साथ में ले जाने वाले अनिल कुमार महरा पर मामला दर्ज कर मामले की जांच करते हुए नाबालिक की तलाश की जा रही है - संजय खलको चौकी प्रभारी फुनगा
0 Comments