Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बंद खदान से कोयला निकालते वक्त मजदूर की हुई मौत,मौके पर पहुचा प्रशास्निक अमला

भालूमाडा।सुरेश शर्मा 

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की बंद हरद ओ सी एम खदान में अवैध रूप से कोयला खनन करते समय खदान धसकने से युवक लक्ष्मण तिवारी की मौत हो गई जबकि कोयला खनन करते अन्य लोग बाल-बाल बचे।         
प्राप्त जानकारी में बुधवार को दोपहर लगभग 2: बजे 10 वर्षों से बंद पड़ी कालरी की हरद ओ सी एम से कुछ लोग रोज की तरह अवैध रूप से कोयला खनन कर रहे थे तभी कोयला खनन करने वाले स्थान का ऊपरी हिस्सा धशक गया जिससे कोयला खनन कर रहे लक्ष्मण तिवारी पिता गिरजा तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 जमुना कॉलरी दब गया जिसे उसके साथ कोयला खनन कर रहे अन्य साथियों ने बाहर निकाला तब तक लक्ष्मण की सांसे चल रही थी उनके साथियों ने लक्ष्मण को लेकर जमुना की ओर जा ही रहे थे कि हरद मैदान के पास उन्हें लगा कि लक्ष्मण की सांसे बंद हो गई है तो उन्होंने उसे वही मैदान पर छोड़ कर फरार हो गए
इस बात की सूचना पूरे नगर में फैल गई वहीं भालूमाडा पुलिस को भी फोन से खबर मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी मनोज दीक्षित स्टाफ के साथ रवाना हो गए जहां हरद मैदान के पास लक्ष्मण का शव पड़ा था पहुंचकर जांच करवाई करते हुए परिजनों के साथ शव को कालरी के मरचुरी के लिए रवाना किया और वहां से घटनास्थल पहुंचे जहां पर अवैध खनन करते खदान धसकी थी पता चला कि यहां लगभग 20 से 25 लोग समूह में कोयला खनन कर रहे थे और जहां पर लक्ष्मण दबा था वही पास ही में और भी खदान धसकी  थी यहां पर कोयले की बोरी भी पड़ी मिली और अनेक लोगों के चप्पल खुदाई के लिए कुदाली थी पड़ी मिली थी
पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी दुर्घटनाएं 
बंद कोयले की खदानों मे ऐसी कई घटनाएँ घट चुकी है जिनमें बीते दिनो पयारी क्रमांक 1 निवासी एक महिला की मौत भी हरद की बंद खदान मे कोयला निकासी के दौरान हो गई थी वही पयारी निवासी एक युवक की भी जान गौहडरी नदी से कोयला निकासी करते जा चुकी है ,जिसके वावजूद कालरी प्रशासन उन्हें बन्द करने के लिए ध्यान नहीं दे रहा है ।
मौके पर पहुचे थे प्रशासनिक अधिकारी
 घटना की जानकारी जिला प्रशासन को होने पर अनूपपुर एसडीएम मिलिंद कुमार नागदेवे तहसीलदार टी नाग पटवारी राजीव दीक्षित पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किए जिसे देख कर अधिकारी भी दंग रह गए किस तरह लोग अपनी जान हथेली में रख कर अवैध खनन करते हैं जिस स्थान स्थान पर खनन किया गया था वहां गुफा नुमा खो बन गया था उसके ऊपर बड़ी ऊंची मिट्टी की परत व पौधे लगे हैं वह भी कभी भी गिर सकते हैं वहीं खनन के दूसरी ओर ocm का पानी है जहां कोई भूल से चला गया तो उसका शव मिलना भी मुश्किल हो जाएगा इसके बाद भी लोग ऐसे खतरनाक स्थानों से कोयला खनन करते हैं एसडीएम महोदय ने थाना प्रभारी से घटना की जानकारी लेकर कलेक्टर महोदय को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया
मृतक के सरकारी मदद पर एडीएम साहब ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी यदि नियम में कुछ होगा तो मदद जरूर दी जाएगी ।
 वहीं लोगों ने बताया कि लक्ष्मण तिवारी के साथ जो लोग कोयला खनन करने गए थे उसमें उसके साथी भी घायल हुआ है जिस समय खदान धसकी थी लक्ष्मण तिवारी के साथ एक युवक भी दब गया था जिसके पैर में काफी चोट आई है हालांकि यह सभी लोग अभी भी फरार हैं
    गुरुवार को मृतक लक्ष्मण तिवारी का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया उसका अंतिम संस्कार किया गया
"इनका कहना है "इस पूरे मामले में मैं स्वयं जांच कर रहा हूं जो लोग लक्ष्मण के साथ गए थे उनसे पूछताछ की जाएगी और जो भी इस घटना के संबंध में कानूनन होगा वह जांच करते हुए मामला दर्ज किया जाएगा । 
मनोज दीक्षित थाना प्रभारी भालूमाडा ।

Post a Comment

0 Comments