Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रेत उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टरों को खनिज विभाग ने पकड़ा

                     दिगंबर शर्मा 9425391240
मंगलवार को अवैध तरीके से रेत के उत्खनन मामले में खनिज विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टरों को अवैध उत्खनन अवैध पकड़ा है खनिज विभाग के निरीक्षक राहुल शांडिल्य मंगलवार सुबह अचानक गोडारी नदी का निरीक्षण कर रहे थे उसी दौरान उन्हें दो ट्रैैक्टर उत्खनन करते दिखे जहां जाकर खनिज निरीक्षक ने  दस्तावेज की मांग की इसे दिखाने में वाहन चालक असफल रहे जिसके बाद वाहनों को जप्त कर फुनगा
चौकी में खड़ी कराई गई है पकड़े गए वाहनों में वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 1941व वाहन क्रमांक एमपी 18 ए ए 1948है दोनों वाहन बदरा के बताए जा रहे हैं वाहनों को पकड़ वा पुलिस अभिरक्षा में खड़ी कराई गई है खनिज निरीक्षक ने बताया कि यह कारवाही कलेक्टर अनूपपुर के निर्देशन में की गई है|

Post a Comment

0 Comments