Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

*म.प्र.जन अभियान परिषद वि.ख.अनूपपुर सेक्टर स्तरीय बैठक अंतर्गत सुशासन दिवस पर अटल जयंती कार्यक्रम का आयोजन

 *म.प्र.जन अभियान परिषद वि.ख.अनूपपुर सेक्टर स्तरीय बैठक अंतर्गत सुशासन दिवस पर अटल जयंती कार्यक्रम का आयोजन 


संस्कार गौतम

कोतमा

जल संचयन अभियान अंतर्गत दीवार लेखन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित*

 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में वि.ख.अनूपपुर सेक्टर 01 ग्राम पंचायत भवन कदमटोला दिनांक 25/12/2025 को नवांकुर संस्था राम किशोर सिंह जन उत्थान समिति एवं परामर्श परामर्शदाताओ के सहयोग से प्रस्फुटन समितियो एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों की सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम सुशासन दिवस पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री प.अटल बिहारी बाजपेयी जी जन्म जयंती पर उन्हें याद करते हुए छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित की गई। राम किशोर सिंह जन उत्थान समिति (नवांकुर संस्था) सचिव श्री नागेंद्र सिंह जी द्वारा अटल जी के कार्यों एवं जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कहीं गई ।साथ ही उपस्थित सदस्यों को समिति सदस्यों के आगे की कार्य योजना पर चर्चा की गई ।एवं जल संचयन अभियान अंतर्गत संगोष्ठी कर सामूहिक श्रमदान से जलाशयों में साफ सफाई की कार्य योजना तैयार किया गया तथा रिकॉर्ड संधारण की जानकारी प्रदान की गई समितियों की समय-समय में बैठक करने एवं सक्रिय रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया MPJAP ऐप की जानकारी दी गई । परामर्श परामर्शदाता श्रीमती शारदा चौरसिया एवं श्री अनिल सिंह परिहार जी द्वारा जल संचयन अभियान अंतर्गत जनजागरुकता हेतु दीवार लेखन कार्य व उपस्थित लोगों को जल संचयन ,संरक्षण व महत्व को आत्मसात करने शपथ ग्रहण कराया गया और सभी को जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए दैनिक जीवन में भी संरक्षण की आदतों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।

नगर विकास प्रस्फुटन समिति सचिव श्री शिवांशु रंजन द्वारा भी जन अभियान परिषद के साथ सक्रिय सहभागिता करने की बात करते हुए अटल जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया।

आज की गतिविधि में मुख्य रूप से रामकिशोर सिंह जन उत्थान समिति (नवांकुर संस्था) सचिव श्री नागेंद्र सिंह नगर विकास प्रस्फुटन समिति अनूपपुर सचिव श्री शिवांशु रंजन, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बदरा, अमलई समिति सदस्य परामर्शदाता श्रीमती शारदा चौरसिया, श्री अनिल सिंह परिहार, सीएमसीएलडीपी छात्र ममता देवांगन, विनीता सिंह, अंजली जायसवाल, नीलम सिंह,कुसुम लहरें, निकिता सिंह, उमा यादव, हेमलता सिंह,सरोज सिंह, देववती सिंह, स्नेहा सिंह,काजल रावत, दीक्षा कंवर, किरण सिंह एवं स्थानीय ग्राम वासियों की सहभागिता रही।




Post a Comment

0 Comments