वीर बाल दिवस: साहिबजादों की शहादत को नमन,
जमुना गुरुद्वारे में नगरपालिका पसान ने आयोजित किया कार्यक्रम और लंगर*
पसान/जमुना कॉलरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश भर में मनाए जा रहे 'वीर बाल दिवस' के उपलक्ष्य में, नगरपालिका पसान द्वारा जमुना कॉलरी स्थित गुरुद्वारे में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान और उनकी अटूट वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर प्रथम श्रेणी न्यायालय के न्यायाधीय अमनदीप सिंह छाबड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह, पसान मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह (मिंटू) और पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके साहस को राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम के पश्चात गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर 'वीर बाल दिवस' के माध्यम से नई पीढ़ी को साहिबजादों के गौरवशाली इतिहास और धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए उनके बलिदान से परिचित होने का अवसर मिल रहा है।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी और भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।





0 Comments