कोतमा में 'ब्लैक मनी' का खेल; नयूम खान पर गरीबों के बैंक खातों के जरिए लाखों की हेराफेरी का आरोप
अनूपपुर/कोतमा (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में काले धन को सफेद करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनूपपुर निवासी नयूम खान और उसके सहयोगियों ने मिलकर बैंक खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी कर 'बंदरबांट' का खेल रचा है। आरोप है कि नयूम खान ने गरीब लोगों को लालच देकर उनके खातों का इस्तेमाल लाखों रुपये की संदिग्ध ट्रांजेक्शन के लिए किया है।
₹1000 का लालच देकर हड़पे लाखों
खबर है कि नयूम खान ने लगभग दो दर्जन भोले-भाले खाताधारकों को अपना निशाना बनाया। उसने इन खाताधारकों को मात्र एक-एक हजार रुपये का कमीशन दिया और उनके बैंक खातों में छत्तीसगढ़ से बड़ी मात्रा में रकम मंगवाई। जैसे ही राशि खाते में आती, नयूम और उसके साथी चालाकी से पूरी रकम निकाल लेते थे। इस खेल में एक गरीब सब्जी व्यापारी भी शिकार हुआ है, जिसके खाते से धोखे से लगभग 8 से 10 लाख रुपये हड़प लिए गए हैं।
खातों में आ रहे हैं पैसे
इस पूरे मामले में पक्के सूत्रों के मुताबिक यह बात सामने आई है कि पैसे छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश के इन खातों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
जाँच की मांग
इस मामले की गहन जांच की मांग उठ रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। यह जानना महत्वपूर्ण है कि इन खातों में पैसे क्यों भेजे गए और इस मामले से जुड़े अन्य कौन लोग हैं।
थाना प्रभारी महोदय कोतमा
सुचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है तहकीकात की जा रही है।


0 Comments