
पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगन्नाथ सिंह मरकाम तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा थाना प्रभारी निरी. संजय खलखो के नेतृत्व में दिनांक 20/10/2025 को ग्राम चुकान के जंगल में खेल रहे रुपयें पैंसों की बाजी लगा कर हारजीत का खेल खलते 05 जुआडियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व नगदी 2760 रू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र 455/2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
जप्त शुदा मशरूका - नगदी 2760 रुपये एवं 52 तास के पत्ते एवं एक इमरजेंसी लाईट
नाम आरोपीगण- 1 पुनईराम यादव पिता स्व. मंधारी यादव उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम भलवाही थाना रामनगर जिला अनूपपुर,
02. कमलेश यादव पिता मस्तराम यादव उम्र 30 वर्ष,
03. रोहित सेन पिता चेतराम सेन उम्र 40 वर्ष,
04. रमेश प्रसाद पनिका पिता रामदास पनिका उम्र 36 वर्ष,
05. गणेश सिंह कंवर पिता अमन सिंह उम्र 32 वर्ष सभी निवासी ग्राम चुकान थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको स.उ.नि. महिपाल प्रजापति, प्र.आर. 57 कृपाल सिंह, प्रा आर 58 जितेन्द्र खलखो, आर. 217 प्रवीण भगत आर. 363 देवेन्द्र सिंह, आर. 314 अभिषेक राजपूत आर. 579 रविन्द्र मौर्य की रही ।
0 Comments