Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जुआ के फड़ में छापा मार कार्यवाही करते हुए 20 जुआरियों से नगदी 33490 रुपए एवं ताश के 52 पत्तों के साथ जुआ खेलते कोतमा पुलिस ने पकड़ा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे दीपावली पर्व के दौरान जुआरियों पर निगरानी रख कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में कोतमा पुलिस ने आधा दर्जन जगहों में जुआ के फड़ में छापा मार कार्यवाही करते हुए 20 जुआरियों से नगदी 33490 रुपए एवं ताश के 52 पत्तों के साथ जुआ खेलते पकड़ा है। अति. पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम तथा एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला के नेतृत्व में जुआबाजों के खिलाफ दिपावली पर्व पर 6 अलग अलग कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पैरीचुआ में तालाब के किनारे तास पत्तो से हार जीत का दांव लगा कर जुआं खेल रहे है 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें अविनाश सोनी पिता दीपकुमार सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं0 01 दफाई टोला,दुर्गेश कुमार वर्मा पिता रमेश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष, बाबूलाल पनिका पिता भीमसेन पनिका उम्र 39 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नं0 02 पैरीचुआ, सुजीत गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड 04 दर्री टोला कोतमा, मनजीत गिरी पिता नवल गिरी उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी वार्ड 04 दर्री टोला कोतमा, राहुल पनिका पिता धनीराम पनिका उम्र 25 वर्ष निवासी पैरीचुआ के कब्जे से नगदी 17910 रूपये एवं 52 तास के पत्ते जप्त किया गया। इसी प्रकार केशवाही रोड़ कमलेश केवट के खेत के पास दबिस देकर अमीर खान पिता स्व. सब्बीर खान उम्र 32 वर्ष, उमेश केवट पिता स्व. दीनदयाल केवट उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नं0 05 बस्ती कोतमा एवं कमलेश मांझी पिता लालमन केवट उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड 06 को जुआ खेलते पकड़ा गया। अमित यादव पिता दुलारे लाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं0 06 कोतमा, लखन शुक्ला पिता स्व. अवधेश शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड 6 बस्ती कोतमा पकड़ा गया। थाना कोतमा केशवाही रोड किनारे दांव लगा कर जुआं खेल रहे आरोपी जुगेश गुप्ता पिता स्व. नारायण गुप्ता उम्र 60 वर्ष ,अजय प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति उम्र 22 वर्ष , आशीष वंशकार पिता नत्थूलाल प्रजापति उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नं 04 कोतमा के कब्जे से नगदी एवं तास के 52 पत्तों को जप्त किया गया। इसी प्रकार मगरदहा टोला वार्ड न. 08 रोड किनारे स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ व्यक्ति तास पत्तो से रूपयों पैसो से हार जीत का दांव लगाने पर घेराबंदी कर रामकुमार सिंह पिता महकम सिंह उम्र 55 वर्ष, कुवेर सिंह गोंड पिता सूखलाल सिंह गोड उम्र 28 वर्ष निवासी दोनों निवासी वार्ड न. 08 मगरदहा टोला कोतमा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पेरीचुआ क्रेशर के पास जुआं खेलने की सूचना पर धर्मेन्द्र केवट पिता बाबुलाल केवट उम्र 36 साल , गुलाब गुप्ता पिता रामसुहावन गुप्ता उम्र 36 वर्ष,दुर्गेश कुमार वर्मा पिता रमेश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष, बाबुलाल पनिका पिता भीमसेन पनिका उम्र 39 वर्ष सभी निवासी ग्राम पेरीचुआ के कब्जे से 9730 रूपये, 52 तास के पत्ते जप्त किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट में केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में की गई छापेमारी में सउनि सुखीनंद यादव गोविंद प्रजापति, संजीव त्रिपाठी,कपिल उईके,रामपाल पटेल,सुरेन्द्र सिंह,रामखेलावन,मनोज उपाध्याय, अभय त्रिपाठी,आंशु कुमार, नरेन्द्र खवादे, महेश साहू,अनिल मरावी,सुनील मिश्रा शामिल रहे। ,

Post a Comment

0 Comments