Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चल रहे जुआ पर घेराबंदी कर भालूमाड़ा पुलिस द्वारा रेड कर कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे,अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जगन्नाथ मरकाम तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमति आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा संजय चौधरी घऱ के सामने खेत पर ग्राम बदरा थाना भालूमाडा में तीन लोग 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 1450 रू जप्त कर उनके विरुद्ध के अप.क्र 450 /2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। जप्त शुदा मशरूका - 1450/- रुपये नाम आरोपीगण- 1.रविन्द्र चौधरी पिता छेदूलाल चौधरी उम्र 35 साल निवासी बदरा थाना भालूमाड़ा, 2. रामू गोंड पिता रामकिशन गोंड उम्र 28 साल निवासी बीमाग्राम बदरा थाना भालूमाड़ा, 3. मोहम्मद रहीस पिता मो. अनीस उम्र 36 साल निवासी वार्ड न 15 लहसुई थाना कोतमा अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको ,उप निरी डी एस बागरी,सउनि कमल किशोर .आर. 57 कृपाल सिंह आर.294 देवेन्द्र तिवारी ,363 देवेन्द्र सिंह ,217 प्रविण भगत, 477 प्रदीप यादव,485 शुभम तिवारी ।

Post a Comment

0 Comments