Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शहर में चला “रोको टोको अभियान” – यातायात नियमों का पालन कराने का एक प्रयास,नियम तोड़ने वालों को समझाइश, नियम मानने वालों का चॉकलेट देकर सम्मान

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान(IPS) के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा संचालित *“रोको टोको अभियान”* लगातार प्रभाव दिखा रहा है। *अभियान का मुख्य उद्देश्य है* सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, यातायात अनुशासन को बढ़ावा देना और आमजन में नियमों के प्रति जागरूकता लाना। शनिवार को शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों — मुख्य चौक एवं बाजार क्षेत्र में यातायात पुलिस टीम ने वाहन चालकों को रोककर नियम पालन की अपील की। इस दौरान जो वाहन चालक हेलमेट पहनकर, सीट बेल्ट लगाकर या निर्धारित गति सीमा में वाहन चला रहे थे, उनका *चॉकलेट देकर स्वागत किया गया और उनकी जिम्मेदारी की सराहना* की गई। वहीं, बिना हेलमेट, ओवरलोड या मोबाइल पर बात करते पाए गए *चालकों को रोका गया और उन्हें नियमों का महत्व समझाया गया।* पुलिस ने सख्ती नहीं बल्कि समझाइश के ज़रिए लोगों को यातायात अनुशासन के प्रति प्रेरित किया। अनूपपुर यातायात पुलिस के अनुसार— > “हमारा उद्देश्य चालान करना नहीं, बल्कि जनता को यह एहसास दिलाना है कि नियम हमारे अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हैं।” “रोको टोको अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और जिले के हर क्षेत्र में इसे व्यापक रूप से लागू किया जाएगा।” *अनूपपुर यातायात पुलिस*

Post a Comment

0 Comments