Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाड़ा पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर कुल 12. लीटर अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगन्नाथ मरकाम तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्रेता एवं तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा आज दिनांक 09/10/2025 को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम कुशियरा मेन रोड में घेराबंदी कर आरोपी चन्द्रप्रताप कोरी पिता जितेन्द्र कुमार कोरी उम्र 31 साल हाल निवासी जमुना थाना भालूमाड़ा के द्वारा मोटर साईकल से थैले के अन्दर 01. देशी प्लेन 25 नग 180 एमएल की 04 लीटर 500 एमएल, 02.अंग्रेजी शराब आफिसर चाईस विस्की 06 नग 180 एमएल की कुल शराब 1 लीटर 80 एमएल, 3. पावर केन बीयर 10 नग 650 एमएल की 06 लीटर 500 एमएल कुल देशी अंग्रेजी शराब 12 लीटर कुल कीमती 4270 रुपये की अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते पाये जाने पर उक्त शराब एवं मोटर साईकल कीमती 50,000 रुपये कुल मसरुका 54270 रुपये को मौके पर आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 439/2025 धारा 34ए आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है । नाम पता आरोपी – 01 चन्द्रप्रताप कोरी पिता जितेन्द्र कुमार कोरी उम्र 31 साल हाल निवासी जमुना थाना भालूमाड़ा अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, स.उ.नि. कमल किशोर चन्द्रौल, प्र.आर. 57 कृपाल सिंह बघेल आर. 294 देवेन्द्र तिवारी, 314 अभिषेक राजपूत की रही ।

Post a Comment

0 Comments