अनूपपुर – यातायात पुलिस द्वारा *नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान* के अंतर्गत आज *पुनः 5 नाबालिग वाहन चालक पकड़े गए।* लगातार हो रही कार्यवाही से जनजागरूकता में वृद्धि हो रही है तथा स्कूल प्रशासन भी सतर्क हुआ है।
*अधिकांश विद्यालयों ने अपने विद्यार्थियों को लिखित एवं मौखिक रूप से निर्देश दिए हैं कि नाबालिग विद्यार्थी दोपहिया अथवा चारपहिया वाहन से स्कूल न आएं।*
पुलिस अधीक्षक *श्री मोती उर रहमान (भा.पु.से.)* के दिशा-निर्देश में चल रहे इस अभियान का मुख्य *उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।*
*अनूपपुर पुलिस ने पुनः आमजन से अपील की है कि—*
• अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।
• नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
• सड़क सुरक्षा सभी की ज़िम्मेदारी है।
0 Comments