आदाणी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

अनूपपुर। जिले के कोतमा ब्लॉक के बैहाटोला ग्राम पंचायत स्थित शासकीय हाई स्कूल में आदाणी फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित आसपास की शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ साथ ग्रामीणजनो की आंखों की जांच की गई तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरण के साथ उपयुक्त सलाह दी गयी। शिविर का शुभारंभ जनपद सदस्य रामखिलावन तिवारी, सरपंच बैहाटोला कंचन सिंह, उपसरपंच श्याम मुरारी शर्मा, स्कूल प्राचार्य काशीराम अहिरवार एवं अदाणी पावर प्रतिनिधि अनिल सिंह बघेल, तरुण शर्मा की उपस्तिथि में रिबन काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया। यह शिविर आदाणी फाउंडेशन की सीएसआर पहल के अंतर्गत कोतमा ब्लॉक के छतई, मजौली, गुलीडांड एवं कोठी ग्राम पंचायतों में संचालित किया गया है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। साथ ही, शिक्षा को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत फाउंडेशन द्वारा शासकीय विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार 2-सीटर डेस्क-बेंच सेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
0 Comments