Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाड़ा पुलिस ने 02 अभ्यासिक आरोपियों को तलवार व बका लहराते आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश

पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमति आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अप. क्र 383/25 धारा 25(2) आमसएक्ट के आरोपी दुर्गेश उर्फ गुडडा पटेल बाबूराम पटेल उम्र 26 बर्ष नि. वम्हनी व अपराध क्र 384/25 धारा 25(2) आमस एक्ट के आरोपी ब्रजेन्र्द उर्फ चरका पिता रामचरण पटेल उम्र 38 बर्ष निवासी छिल्पा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर के द्वारा तलवार लहराते हुए मिलने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलखो, उप निरी सोने सिंह परस्ते,उनि जे पी लकड़ा, सउनि कमल किशोर चन्दौल, स उ नि चन्द्रहास बंधेकर,प्रआर 57 कृपाल सिंह, प्रआर 58 जितेन्द्र खलखो, आर 363 देवेन्द्र सिंह, आर 294 देवेन्द्र तिवारी।  

Post a Comment

0 Comments