Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मनरेगा घोटाला : अधूरा काम, फिर भी निकाल लिए हजारों रुपये

जेसीबी चली, मजदूरों के नाम पर निकले हजारों रुपये"

जैतहरी/अनूपपुर 



जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत खांडा में मनरेगा योजना में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ रिचार्ज पिट/सोखता गड्ढा निर्माण के नाम पर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, लेकिन कागजों में पूरा दिखाकर हजारों रुपये की राशि निकाल ली गई।

जानकारी के अनुसार, टीकम पिता रतन सिंह के कुएं के पास रिचार्ज पिट निर्माण हेतु 22,665 की स्वीकृति 12 मई 2025 को दी गई थी। कागजों में इस कार्य की पूर्णता तिथि 3 अगस्त 2025 दर्ज की गई है, जबकि हकीकत यह है कि केवल गड्ढा जेसीबी से खुदवाकर काम अधूरा छोड़ दिया गया।

इसके बावजूद 14,765 मजदूरी मद से और करीब 7,000 मटेरियल मद से निकासी कर ली गई। ग्रामीणों का आरोप है कि मटेरियल का कोई उपयोग ही नहीं हुआ और कार्य आज तक अधूरा पड़ा है।

ग्रामीणों ने पूरे मामले की जिला पंचायत सीईओ से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

"इनका कहना"

मजदूर ना मिलने के कारण जेसीबी से गड्ढा खुदाई कराया गया है कार्य पूर्ण नहीं है दूसरे के जॉब कार्ड में डालकर वह पैसा निकाला गया है और मशीन वाले को दिया गया है -बाबूराम पटेल रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खांडा

Post a Comment

0 Comments