
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अपनी स्थापना दिवस 9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष में अनूपपुर शहर के सभी प्रमुख विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिसमें मुख्य रूप से अनूपपुर जिले के जिले अपर कलेक्टर श्री दिलीप जी विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष शिवकुमार मिश्र जी, प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के प्राचार्य अनिल कुमार सक्सेना जी, जिले के विस्तारक शिवेंद्र चतुर्वेदी जी, बहन सिमरन सेन जी, नगर मंत्री नगर अध्यक्ष के उपस्थिति में किया गया।
अपर कलेक्टर का कहना है कि भारत देश युवाओं का देश है और आज का छात्र आज का युवा भी है,इसलिए आज का छात्र कल के भारत भविष्य है । प्रान्त उपाध्यक्ष डॉक्टर शिव कुमार मिश्रा जी का कहना है कि विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा छात्र संगठन में जो छात्रहित समाजहित व राष्ट्रीय हित मे काम करता है, साथ ही साथ समाज की प्रत्येक गतिविधियों में 365 दिन लगातार काम करता है । समाज के प्रत्येक क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण भाव से समाज कल्याण के लिए लगे रहते हैं।
जिले के विस्तारक शिवेंद्र चतुर्वेदी जी का कहना है कि विद्यार्थी परिषद एक व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला है जिसमें छात्र के सर्वांगीण विकास होता है,विद्यार्थी परिषद व्यक्ति के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण भी करता है ,इसलिए आज का छात्र समुदाय व युवा समुदाय को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर समाज व राष्ट्र में अपनी भूमिका अदा करना चाहिए और राष्ट्र को पुनः श्रेष्ठ ,समृद्ध व सशक्त बनाने में अपनी सहभागिता देनी चाहिए।
तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सक्सेना जी ने बच्चों के भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं छात्रों को समाज के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करना चाहिए और राष्ट्र हित की ओर अग्रसर होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में अनूपपुर नगर के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर नगर इकाई की घोषणा भी की गई जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में दुर्गेश द्विवेदी वह नगर मंत्री अभिषेक तिवारी बने।
सहमंत्री के रूप में हर्षवर्धन सिंह, राजा बैरागी, दीपक तिवारी, अंकित सोनी
महाविद्यालय प्रमुख अमन सिंह, सहप्रमुख अजय केवट ,विद्यालय प्रमुख देवराज सिंह, सह सौरभ कुशवाहा,sfs प्रमुख आदित्य द्विवेदी ,सहप्रमुख संदीप कुशवाह, sfd प्रमुख आदित्य उपाध्याय सहप्रमुख विवेक मिश्रा, खेलो भारत संयोजक शिवम चतुर्वेदी ,सह संयोजक साक्षी पाठक, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख पूनम पटेल, साक्षी महोबिया, स्टडी सर्किल प्रमुख कविराज ,आनंद शर्मा, NCC प्रमुख महावीर राठौड़ ,अनिरुद्ध शुक्ला NSS प्रमुख सचिन रौतेल, रोहन , मेडिविजन प्रमुख पूजा सिंह, छात्रावास प्रमुख सतीश महोबिया, लोचन प्रजापति एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विनीत मिश्रा, अमन कुशवाहा, हितेश सिंह, शिव शुक्ला ,लक्ष्य सिंह, श्लोक पांडे एवं आदि कई कार्यकर्ता बंधु भगिनी उपस्थित रहे।
0 Comments