
**शराब के नशे में वाहन चलाने वाले तीन: ट्रक चालकों पर हुई कार्यवाही**
**ड्रिंक एंड ड्राइव सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण, जिस पर अंकुश लगाने चलाया जा रहा है अभियान**
**1 जनवरी से 07 जुलाई तक 190 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही माननीय न्यायालय द्वारा लगाया गया 19 लाख 95000 का जुर्माना **
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशानुसार यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा लगातार वाहन चेकिंग के माध्यम से शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है,
1 जनवरी 2025 से 7 जुलाई 2025 तक 190 वाहन चालकों पर शराब के नशे में वाहन चलाने के कारण कार्रवाई की गई , जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा 19 19 लाख 95000 का जुर्माना भी अधिरोपित किया गया।
कल वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक CG 04 PA 8775, CG 04 PH 7473, RJ11 GB 4106 के चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए, जिनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जो न्यायालय द्वारा ₹ 31,000 का जुर्माना लगाया गया।
वाहन चेकिंग कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक बृजेश सिंह चौहान, मनीष सिंह, राज बहादुर नापित,योगेंद्र सिंह, राजेश बडोले की सराहनीय भूमिका रही।
**यातायात पुलिस अनूपपुर*
0 Comments