



अनूपपुर / रविवार की देर शाम लगभग 8 बजे अनूपपुर - अमरकंटक मार्ग में जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर किरर टोल प्लाजा से ठीक पहले भारी बारिश के चलते सजहा नाला में एक स्विफ्ट कार बह गयी । जिसमें दो बच्वो सहित चार लोग बह गये । जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे पदस्थ नर्स श्रीमती प्रीति यादव अपने पति श्री चंद्रशेखर यादव और दो बच्वों के साथ अनूपपुर की ओर वापस आ रही थीं। कार उनके पति चला रहे थे। कार बहने की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय मे हडकंप मच गया।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के साथ अनूपपुर पुलिस ,प्रशासन, SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू की कोशिश शुरु की गयी ।
अनूपपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक रोड पर सजहा नाले में एक कार रात में बह गई। कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे। जिसे एसईसीएल कर्मी 38 वर्षीय चंद्रशेखर यादव चला रहें थे। कार में पत्नी 37 वर्षीय प्रीति यादव, 8 वर्षीय बेटा रेयांश और बेटी 2 वर्षीय सीबी की मौत हो गयी । पुलिस ने सोमवार को चारों के शव बरामद कर लिए हैं।
*चार शव देख गमगीन हुए लोग*
रविवार की देर रात प्रीति की और सोमवार को कडी मशक्कत के बाद चन्द्रशेखर और उनके दोनो बच्चों का शव तलाश कर जिला अस्पताल लाया गया। मध्यप्रदेश शासन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिलीप जायसवाल, कोलविकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, प्रेमचंद यादव,अजय सराफ सहित अन्य लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे । एक साथ चार शव देखकर लोग गमगीन हो गये। मंत्री ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है।
*लोग मना करते रहे,बाढ मे उतार दी कार*
अनूपपुर निवासी चंद्रशेखर यादव अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों के साथ रविवार को अमरकंटक गए थे। प्रीति यादव जिला चिकित्सालय में नर्स के पद पर कार्यरत थीं। प्रीति का शव रविवार को घटनास्थल से 5 किमी दूर मिला था। जबकि पति और दो बच्चों के शव सोमवार को 9 किमी के दायरे में मिले।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पुल पर पानी बहुत था। एक बस चालक ने बस पुलिया मे उतार दी तो उसे आगे बढता देख लोगों के मना करने के बाद भी चंद्रशेखर नहीं माने। जैसे ही उन्होंने कार पानी मे उतारा ,गाडी तेज बहाव में बह गयी।
*नाराज कलेक्टर ने की कार्यवाही*
जानकारी अनुसार सोमवार की समय सीमा बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कडी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने ग्राम औढ़ेरा के पटवारी संजीव सिंह, पंचायत सचिव कल्याण सिंह एवं रोजगार सहायक पर कार्यवाही करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये हैं। परिवार को ढाढस बधाने के लिए मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्राम उद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। दिलीप जायसवाल ने पीड़ित परिवारों को विधायक निधि से 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा की हैं।
*प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी पडी भारी*
जानकारी अनुसार चंद्रशेखर यादव मूल रूप से बाबा कालोनी बदरा के रहने वाले थे। वह सोहागपुर एसईसीएल में फोरमैन के पद पर कार्य करते थे। रविवार छुट्टी का दिन था, इसलिए परिवार के साथ अमरकंटक घूमने गए थे। हादसा रात करीब 7 बजे हुआ। वापसी के दौरान जब सजहा पुल पर पानी का बहाव तेज था। दोनों तरफ कई वाहन रुके थे। लोगों ने चंद्रशेखर को भी पुल पार न करने की सलाह दी, लेकिन एक बस के पुल पार करने के बाद चंद्रशेखर ने भी हिम्मत कर कार आगे बढ़ाई। इसी दौरान पुल का एक हिस्सा टूट गया और तेज बहाव में कार बह गई। पुलिस ने सोमवार दोपहर चंद्रशेखर और उनके दो बच्चों का शव बरामद किया। ज्ञात हो कि रविवार देर रात पत्नी प्रीति का शव मिल चुका था। ज्ञात हो कि जिले में तीन दिनों से भारी बरसात के कारण नदी लाने ऊान पर हैं।
पुल पार करने से लोगो ने किया था मना
प्रत्यक्षदर्शी जसमत सिंह बंजारा ने बताया कि पुलिया में पानी ज्यादा होने के कारण पहले एक कार आई, जिसे आसपास के लोगों ने निकाल लिया था। उसके थोड़ी देर बाद एक बस निकली। बस के पीछे ही चंद्रशेखर यादव कार सवार अपने परिवार के साथ तेज बहाव में पुलिया पार करने लगे। पास ही स्थित वेयरहाउस के कर्मचारी उन्हें पुलिया पार करने के लिए बार-बार मना कर रहे थे।
पौधे फंसने की वजह से पानी सड़क पर आया
जसमत सिंह बंजारा ने बताया कि शाम करीब 6 बजे पुलिया में पानी ऊपर तक आ गया था। पुलिया में पेड़-पौधे फंसने की वजह से पानी सड़क पर आया। पानी का बहाव इतना तेज था कि हमें घर से सामान निकालने का मौका नहीं मिला। घर का दरवाजा लगाकर पास ही स्थित एक पक्के मकान की छत पर चढ़ गए। इसी दौरान हमने ये हादसा देखा।
जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर यादव की माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। चंद्रशेखर यादव अपनी परिवार के साथ अनूपपुर में रहता था। इस दुर्घटना में पूरा पारिवार खत्म हो गया। पत्नी प्रीति यादव की माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हैं। वह अपने बेटी और दामाद,बच्चों का शव देखने के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचे। परिवार को सांत्वना देने के लिए मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्राम उद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल भी जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। दिलीप जायसवाल ने पीड़ित परिवारों को विधायक निधि से 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा की हैं।
*नाले मे बना दिया वेयर हाऊस*
कुछ वर्ष पूर्व तमाम आपत्तियों के बावजूद सजहा नाला के बडे हिस्से को अवैध तरीके से पाट कर यहाँ वेयर हाऊस बना दिया गया। जिसके कारण पहली बार बाढ का पानी पुलिया से ऊपर जा पहुंचा। लोगों का मानना है कि यदि नाला का भराव ना किया गया होता तो यह स्थिति नहीं होती।
*बस चालक के विरुद्ध हो कार्यवाही*
पुल से उपर बाढ का पानी होने के बावजूद सवारियों से भरी बस लेकर ड्रायवर ने पुल पार किया । जिसे देख कर कार चालक ने प्राणलेवा दुस्साहस दिखलाया । जिसके कारण चार लोगों की जान गयी। पुलिस को उस बस चालक के विरुद्ध भी कार्यवाही करनी चाहिये।
0 Comments