Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाड़ा पुलिस की तत्परता से 24 घंटे में दो नाबालिक अपहृत बालिकाओ को दस्तयाब की कार्यवाही

दिनांक 06/07/2025 को फरियादी श्यामलाल केवट एवं सुजीत गुप्ता (परिवर्तित नाम) दोनो निवासी भालूमाड़ा के थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि इनकी लड़की सुप्रीया केवट (परिवर्तित नाम) पिता श्यामलाल केवट उम्र 15 साल निवासी भालूमाड़ा एवं पूजा गुप्ता (परिवर्तित नाम) पिता राजकुमार गुप्ता उम्र 14 साल निवासी ठिहाईटोला भालूमाड़ा की दिनांक 06/07/25 को घऱ से बिना बताये चली गई है अज्ञात व्यक्ति के ऊपर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का शंका जाहिर करने पर थाना भालूमाड़ा में अप.क्र. 297/25 एवं 298/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा निरी संजय खलखो के नेतृत्व में अपह्रता बालिकाओं की पता तलाश किया गया जो पता तलास दौरान दिनांक 07/07/2025 को साईबर सेल की मदद से गंभीर अपराध को देखते हुए जीआरपी थाना परिसर जबलपुर में दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द किया गया हैं। अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, सउनि कमल किशोर चन्दौल, सउनि किरण मिश्रा, प्रआर 68 सुखेन्द्र सिंह, आर 579 रविन्द्र मौर्य, साईबर सेल प्र. आर. राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा, म.आर 379 ज्योति मालवीय, म.आर 409 सुप्रीया त्रिपाठी ।

Post a Comment

0 Comments