💥*यातायात नियमों का उल्लंघन फिर पड़ा भारी,10 स्कूली बस पर कार्यवाही*💥
💥*बिजुरी क्षेत्र के निजी स्कूल में संचालित बिना परमिट स्कूल बस पर कार्यबाही *💥
👉*पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के तहत हुई कार्यवाही*
👉*लगातार जारी रहेगा अभियान
*
✍🏻अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर*“सुरक्षित स्कूल बस अभियान”*के तहत बिजुरी क्षेत्र में संचालित निजी स्कूल बसों /बैन पर हाईवे चौकी द्वारा कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान बस क्रमांक MP-65-P-0175 बस को चेक करने पर वाहन का ,परमिट नहीं पाया गया । जिसपर मोटरयान अधिनियम के तहत 10,500/- जुर्माना किया गया । इसके अतिरिक्त अन्य 9 स्कूली बसों पर भी कार्यवाही कर कुल 17,000/- जुर्माना अधिरोपित किया गया । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । कार्यवाही के दौरान यातायात हाईवे चौकी से एएसआई आनंद तिवारी,आरक्षक विनय मिश्रा ,मोहित श्रीवास्तव,कपिल सोलंकी उपस्थित रहे ।
*सुरक्षित परिवहन,सुरक्षित भविष्य*
यातायात हाईवे चौकी अनूपपुर
0 Comments