Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नगर परिषद् बरगवां-अमलाई के वार्ड क्रमांक 1 में ई-केवाईसी एवं आधार शिविर का आयोजन

बरगवां-अमलाई/अनूपपुर। जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार आधार पंजीयन व सुधार हेतु जिलेभर में विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में नगर परिषद् बरगवां-अमलाई के वार्ड क्रमांक 1 में आज ई-केवाईसी एवं आधार पंजीयन-संशोधन शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर नाम, जन्मतिथि, पते में सुधार, मोबाइल नंबर अपडेट और ई-केवाईसी जैसी आधार संबंधी सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का उद्देश्य नागरिकों को घर के समीप ही आधार से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि इस अभियान को चरणबद्ध तरीके से सभी वार्डों में चलाया जाएगा। शिविर में विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

0 Comments