Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रामनगर थाना ने खोजे 5 गुमशुदा मोबाइल, असली मालिकों को लौटाकर जीता दिल

अनूपपुर। 



आम लोगों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए और तकनीक का उपयोग कर पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में थाना रामनगर ने सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस ने गुमशुदा मोबाइलों को ढूंढकर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा है।


थाना रामनगर में गुम हुए मोबाइलों की शिकायतों पर  कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से मोबाइल फोनों को ट्रैक कर पुनः बरामद किया। इस तकनीकी सहयोग ने पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया है।

आज थाना परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इन पांचों मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया। मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों की आंखों में खुशी और चेहरे पर संतोष साफ झलक रहा था। उन्होंने पुलिस की इस संवेदनशील और त्वरित कार्यवाही के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस पहल से न केवल आम जनता का विश्वास पुलिस में और अधिक मजबूत हुआ है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि तकनीक और तत्परता से अपराध नियंत्रण और जनसेवा दोनों ही संभव हैं।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो निकटतम थाना जाकर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि CEIR पोर्टल की सहायता से उन्हें यथासंभव सहयोग दिया जा सके।

Post a Comment

0 Comments