Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाड़ा पुलिस ने 02 स्थायी वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कर न्यायालय में किया पेश पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक
इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमति आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंट प्रकरण क्र 1492/20, धारा 279,337,338 ताहि के आरोपी अभिषेक पाठक पिता भागवत पाठक उम्र 23 साल निवासी ग्राम सोहीबेल्हा, प्रकरण क्र 1981/22 धारा 379,414,186,353, 332, 225, 109, 392 ताहि के आरोपी विनोद बैगा पिता मोतिलाल बैगा उम्र 25 साल निवासी बंशीटोला बदरा एवं गिरफ्तारी वारंट प्रकरण क्र. 500/22 धारा 452, 294, 323, 506, 34 ताहि आरोपी मनोरमा साहू पिता यदुनाथ साहु उम्र 19 साल निवासी भालूमाड़ा, प्रकरण क्र. 500/22 धारा 452, 294, 323, 506, 34 ताहि आरोपी राघिनी साहु पिता राजू साहु उम्र 18 साल निवासी भालूमाड़ा, प्रकरण क्र. 450/23 धारा 294, 323, 324, 506, 427, 34 , 325 ताहि आरोपी लल्लू प्रसाद यादव पिता मथुरा प्रसाद यादव उम्र 42 साल निवासी कोटमी, प्रकरण क्र. 450/23 धारा 294, 323, 324, 506, 427, 34 , 325 ताहि आरोपी उमेश यादव पिता लल्लू प्रसाद यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोटमी थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, उनि डी एस बागरी ,सउनि मणिराज सिंह ,सउनि चन्द्रहास बांधेकर, प्र.आर 26 धीरेन्द्र सिंह, आर 220 मकसूदन सिंह ,आर 294 देवेन्द्र तिवारी ,आर 477 प्रदीप सिंह यादव, आर 363 देवेन्द्र सिंह , आर 501 स्वदेश सिंह चौहान ।

Post a Comment

0 Comments