
अनूपपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
जीतू पटवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के विरोध में पत्रकार वार्ता आयोजित की।
जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस थाना मुंगावली,जिला- अशोकनगर में दर्ज एफआईआर क्रमांक 0233/ 27/ 06/2025 पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष और दमनकारी मानसिकता का परिचायक है।यह एफआईआर न सिर्फ सच्चाई को दबाने का प्रयास है,बल्कि पीड़ितों को डराने और विपक्ष की आवाज को कुचलने का षड्यंत्र है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि दिनांक 25/06/2025 को ग्राम मुडरा,थाना मुंगावली,जिला अशोकनगर के दो पीड़ित भाई गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से ओरछा दौरे के दौरान मिले।उन्होंने शिकायत की कि गांव के दबंग सरपंच पुत्र विकास एवं उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की,मोटरसाइकिल छीनी और गंभीर अपमानजनक व्यवहार किया।इनकी आपबीती को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने वीडियो रिकॉर्ड कर सार्वजनिक किया ताकि पीड़ितों को न्याय मिले और प्रशासन जिम्मेदारी ले।
इसके अगले ही दिन 26/06/2025 को जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को तलब कर डरा-धमकाकर शपथ पत्र दिलवाया गया,जिसमें यह आरोप लगाया गया कि “मानव मल खिलाने” जैसी बात कहने के लिए उन्हें श्री पटवारी ने उकसाया था।
उसी आधार पर 27/06/2025 को मुंगावली थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई जिसमें श्री पटवारी को षड्यंत्रकर्ता,धर्म-जाति के आधार पर समाज में द्वेष फैलाने वाला,राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा और सार्वजनिक उपद्रव भड़काने वाला बताया गया।यह संपूर्ण घटनाक्रम राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है।
श्री पटवारी एक जिम्मेदार विपक्ष के नेता के नाते पीड़ितों की आवाज बने।वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पीड़ित भाई कैसे बिलख-बिलख कर न्याय की गुहार कर रहे हैं।श्री पटवारी ने कोई उकसावन,साजिश या भ्रामक बयान नहीं दिया।यह एफआईआर प्रशासन द्वारा भाजपा सरकार के इशारे पर बनाई गई कहानी है ताकि वास्तविक दोषियों को बचाया जा सके।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में मांग की है कि-झूठी एफआईआर क्रमांक 0233 दिनांक 27/06/2025 को तत्काल निरस्त किया जाए।जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अशोकनगर की भूूमिका की स्वतंत्र न्यायिक जांच हो।पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए और दबंग सरपंच पुत्र एवं उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।कांग्रेस पार्टी हर ऐसे अन्याय के विरुद्ध,जनता के साथ खड़ी रहेगी और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करती रहेगी।
यह लड़ाई केवल एक व्यक्ति की नहीं बल्कि सत्य, न्याय और संविधान की रक्षा की लड़ाई है।हम मांग करते हैं कि सरकार और प्रशासन राजनैतिक हस्तक्षेप छोड़कर निष्पक्षता से कार्य करें,अन्यथा कांग्रेस जन-जन तक इस साजिश को उजागर करेगी।
0 Comments