Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अनूपपुर जिले के पसान को तहसील का दर्जा दिया जाने की कांग्रेस के संगठन मंत्री ने मुख्यमंत्री से की मांग

अनूपपुर जिले के पसान को तहसील का दर्जा दिया जाने की कांग्रेस के संगठन मंत्री ने मुख्यमंत्री से की मांग

अनूपपुर । 



जिले के पसान को तहसील का दर्जा दिया जाने की कांग्रेस के संगठन मंत्री मनोज मिश्रा ने अनूपपुर कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है और आवेदन दिया है और आवेदन में उल्लेख किया है कि पसान नगर पालिका अनूपपुर जिले का सबसे बड़ी नगर पालिका है। कोयला उत्खनन क्षेत्र होने के कारण यह जिले के सर्वाधिक राजस्व प्राप्ति का मुख्य क्षेत्र भी है। शासन को कोयले के निर्यात से बहुत अधिक मात्रा में राजस्व की प्राप्ति होती है।

व जिले के अधीन राजस्व निरीक्षक मण्डल फुनगा एवं पसान वृत्त के अधीन छोटे-बड़े कई गाँव है, जो शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं एवं राजस्व संबंधी प्रकरणों के निष्पादन तथा न्यायालयीन कार्य हेतु अनूपपुर तहसील कार्यालय जाना पड़ता है। जो क्षेत्र के कई गाँवों से लगभग 30 से 40 कि0मी० दूर है। आवागमन की प्रर्याप्त सुविधा न होने के कारण इन क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। के निवासियों को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नक्शा तरमीम, सीमांकन तथा न्यायालयीन व प्रशासकीय कार्य के लिये दूरस्थ स्थित कार्यालय जाना पड़ता है।

लेखकर बताया गया कि अनूपपुर जिले में काफी समय से तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार पसान वृत्त के नाम से पदस्थ है। जिनका कार्यालय अनूपपुर अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय परिसर में संचालित है।

साथ ही तहसील अनूपपुर में लंबित सर्वाधिक राजस्व प्रकरण पसान वृत्त के ही है। ऐसी स्थिति में पसान वृत्त को प्राथमिकता की दृष्टि से पसान को तहसील का दर्जा दिया जाना न्यायोचित एवं जनहितार्थ होगा। यह कि पसान नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका परिषद पसान के स्वामित्व में तथा एस.ई.सी.एल. जमुना कोतमा क्षेत्र के कई ऐसी भवन है जिसका उपयोग म०प्र० शासन द्वारा पसान तहसील कार्यालय हेतु किया जा सकता है, यदि पसान को तहसील का दर्जा दिया जाता है तो इसमें कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये आवास एवं निवास की सुविधा कालरी के रिक्त आवासों में आसानी से की जा सकती है। पसान क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की दो शाखायें क्रमशः जमुना कालरी एवं कोतमा कालरी में स्थित है। साथ ही को-आपरेटिव बैंक की शाखा भालूमाड़ा में भी संचालित है। यह कि पसान क्षेत्र में कोयला उद्योग द्वारा 2 बड़े एवं म०प्र० शासन द्वारा संचालित 3 हॉस्पिटल भी है। जहाँ स्वास्थ एवं चिकित्सा की प्रर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। एवं पसान क्षेत्र में 3 पेट्रोल पम्प एवं 1 गैस एजेन्सी भी है। पसान तहसील कार्यालय हेतु प्रर्याप्त मात्रा में शासकीय भूमि भी उपलब्ध है। सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर हर्षल पंचोली को मांग पत्र देते हुए तहसील का दर्जा दिला जाने की मांग की गई है, एवं लेखकर कहां गया है क्षेत्र की जनता हृदय से आपकी आभारी रहेगी।


Post a Comment

0 Comments