Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा की अवैध शराब जब्त

अनूपपुर ।



पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर  मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  इसरार मन्सूरी तथा अनु. अधि. कोतमा (पुलिस)  सुमित केरकेट्टा के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा जमुना कालरी में दबिश गई जिसमें संपूर्ण कार्यवाही में अलग अलग ब्रांड की कुल 54.990 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल कीमती लगभग 76000 रूपये जप्त की गई तथा आरोपीयों के विरूद्ध अप.क्र 394/24 धारा 34(2) का कायम किया जाकर मशरूके के साथ गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया।  जप्त शुदा मशरूका अलग अलग ब्रांड की कुल 54.990 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल कीमती लगभग 76000 रूपये जप्त आंकी जा रही है 

आरोपी रवि गोड़ पिता अवधेश गोड़ उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नं.04 जमुना कालरी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर म.प्र.,नृपेन्द्र सिंह पिता राघवेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी क्वाटर नं.वार्ड नं. 04 जमुना कालरी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर


इनकी रही अहम भूमिका

थाना प्रभारी भालूमाडा राकेश उइके, उप निरी. अनुराग अवस्थी, सउनि प्रभाकर पटेल, सउनि अमित घारू आर. 295 भानु प्रताप सिंह, आर. 294 देवेन्द्र तिवारी , आर.502 विश्वजीत मिश्रा, व महिला आर.-524 अंजलि स्वर्णकार की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments