Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अनूपपुर जनपद बदरा सरपंच संघ ने जिला पंचायत सीईओ से की औपचारिक मुलाकात

अनूपपुर जनपद बदरा सरपंच संघ ने जिला पंचायत सीईओ से की औपचारिक मुलाकात

कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल सहित कई पंचायत के सरपंच रहे मौजूद




अनूपपुर। मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के साथ अनूपपुर जनपद सरपंच संघ के कई ग्राम पंचायत के सरपंच की मौजूदगी में जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ से औपचारिक मुलाकात की गई इस मुलाकात ग्राम पंचायत के विकास कार्यो मे होने वाली समस्या को लेकर जिला पंचायत सीईओ को अवगत कराया गया औपचारिक मुलाकात में मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल सरपंच संघ के अध्यक्ष शिवभान सिंह,उपाध्यक्ष दालसागर सरपंच पाल सिंह,सचिव बाडीखार सरपंच रामखेलावन सिंह,पकरिह सरपंच संतोष सिंह, बरतराई सरपंच कुंवर सिंह, बम्हनी सरपंच दीपक कोल, छुल्हा सरपंच राजेश सिंह, खोडरी नम्बर 2 सरपंच श्याम लाल पाव, उपाध्यक्ष पयारी नंबर 2 सरपंच माला जमुना, धुम्मा सरपंच हेमावती भरत सिंह,शिकारपुर सरपंच ज्योती रेवा सिंह, कदम टोला सरपंच दुर्गावती बृजलाल सिंह, मुड़धोवा सरपंच मानकुमारी हीरा सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments