Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नगर पालिका की मनमानी पर पार्षद हुए लामबंद

नगर पालिका अध्यक्ष व परिषद पर लगाए मनमानी के आरोप 

अनूपपुर। दुर्गा शुक्ला 



कोतमा नगर पालिका अंतर्गत भाजपा के दो पार्षदों ने परिषद के कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग की है साथ ही कोई कार्यवाही नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है।

यह है मामला 

नगर पालिका कोतमा के वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद अभिषेक सर्राफ ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से वार्ड क्रमांक 2 में 1 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे सड़क की उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए शिकायत में उल्लेखित कर बताया कि वार्ड क्रमांक 2 में इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिससे सिर्फ कुछ चिन्हित लोगों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही इस मार्ग पर वर्तमान में कोई भी आवागमन नहीं है जो आवागमन है उसके लिए पूर्व से अटल गेट से शारदा मंदिर रोड निर्मित है। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 2 में सरकारी गली में अतिक्रमण कर कर नगर पालिका के द्वारा कुछ चिन्हित लोगों को लाभ दिया जा रहा है जिसकी शिकायत भी कई बार किए जाने के बावजूद सीएमओ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 9 कलमुड़ी में लाखों रुपए की लागत से नाली का निर्माण कराया गया है जबकि इस नाली से सार्वजनिक निस्तार का पानी नहीं जा रहा है और ना ही नाली की आवश्यकता थी इसके बावजूद दोनों तरफ गुणवत्ता विहीन नाली का निर्माण कराया गया। नालियों को ढकने के लिए स्लैब ढकने का कार्य ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता विहीन स्लैब तैयार करते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है। 


इधर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी 

नगर पालिका कोतमा के ही वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद राजेंद्र सोनी रज्जू ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा को वार्ड क्रमांक चार दमकी टोला में राजू चौहान के घर से साइन धाम कॉलोनी तक सीसी रोड का कार्य किया जाना था जिसका टेंडर 6 माह पूर्व हो चुका है और अब तक ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है इसके साथ ही यह मोहल्ला नाली, नल जल आदि सभी सुविधाओं से वंचित है जिस वार्ड वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी सूचना कई बार नगर पालिका को दिए जाने के बावजूद इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे आक्रोशित वार्ड पार्षद ने 10 दिन के भीतर कार्य प्रारंभ नही किए जाने पर 26 जून से नगर पालिका कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल अनशन में बैठने की चेतावनी दी गई है।

Post a Comment

0 Comments