फ्लाई ऐश ओवरलोड हाईवा टायर चढने से महिला प्रीति शुक्ला ने गवाई अपनी पैर एचआरसी कंपनी के रफ्तार नही ले थमने का नाम जहा पाते वहा रोड किनारे लगा देते है हाईवा
अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत विगत दिनो एचआरसी कंपनी की हाईवा फ्लाई ऐश (राखड) लेकर बंद पड़ी हरद ओसियन खदान जा रही थी तभी कुशियारा रेलवे अंडर ब्रिज के लगे बेरिकेट से पहले हाईवा (MP 34 H 1080) ओवरलोड होने के कारण बगल से निकल रहा था तभी पगडंडी रास्ते से बाइक सवार दंपत्ति आते ही हाईवा ने ठोकर मार दी और महिला प्रीति शुक्ला के उपर हाईवा के टायर उनके पैर मे चढ गया। दुर्घटना होने के तुरंत बाद हाईवा ड्राईवर ने गाड़ी को बैक करके पुनः रोड में खड़ा करके फरार हो गया। घायल प्रीति शुक्ला को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया शहडोल से उन्हें जबलपुर भेजा गया जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में इनका इलाज चल रहा है। प्रीति शुक्ला के देवर राजेश शुक्ला ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भयावक था हम आज भी अपनी भाभी को देखते हैं तो सहम जाते है डॉक्टर ने उनका पर निकाल दिया है और हमारी भाभी अभी भी बेहोशी की हालत मे आईसीयू में भारती है कटे हुए पैर का हमने गौरी घाट नर्मदा मे समर्पित कर दिया है। हालांकि इस मामले में भालूमाड़ा थाने मे हाईवा को जब्त करके 279,337 अज्ञात आरोपी के तहत मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है।
जहा पाते वहा रोड किनारे लगा देते है हाईवा - एचआरसी कंपनी में चलने वाली हाईवा जो जैतहरी के मोजरबेयर कंपनी से फ्लाई ऐश (राखड) हरद तथा कोतमा की और जाती है इन बड़े-बड़े हाईवा का का कोई स्पीड लिमिट निश्चित नहीं है उनके ड्राइवर मनमाना तरीके से गाड़ी चलाते हैं तथा कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने गाड़ी रोक कर ड्राइवर को समझाया तथा कंपनी को स्थानीय लोगों ने अवगत कराया कि जहां पर रिहायसी ग्रामीण क्षेत्र पड़ता है वहां पर हाईवा का स्पीड कम कर ले परंतु उनके ड्राइवर अपने चाल पर मस्त रहते हैं पब्लिक मरता है तो मरने मारे तथा मनमाना तरीके से कहीं भी रोड के किनारे एक साथ हाईवा को खड़ा करके टाइम पास करने लगते हैं जिससे राहगीर सकरा रोड होने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
इनका कहना है
दुर्घटना सम्बन्धित मामले मे थाने में हाईवा खड़ी है इस पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। कंपनी की गाड़ी अगर रोड मे खड़ी हो रही है तो फोटो उपलब्ध करवाईये हम कार्यवाही करेगे।
पंकज सिंह साईड इन्चार्ज एचआरसी कम्पनी
0 Comments