Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ग्राम पंचायत धनौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन

शहडोल - चेतराम शर्मा 



शासन के आदेशानुसार जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत धनौरा में दिन गुरुवार को दोपहर दो बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत परिसर में किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैतपुर विधान सभा के विधायक जय सिंह मरावी जी का ग्राम धनौरा में चुनाव जीत कर प्रथम आगमन पर भाजपा के  कार्यकर्त्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया l अतिथियों के द्वारा  राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और भारत माता के छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर पूजन वंदन किया गया l अतिथियों को मंचासीन कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया l अतिथियों के समक्ष सुंदर लोक नृत्य बच्चियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । 

स्वागत भाषण में ग्राम पंचायत धनौरा के सचिव सूर्य कान्त चंद्रा के द्वारा दिया गया जिसमे अतिथियों, समस्त जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, आम नागरिकों को इस कार्यक्रम में पधारने के लिये स्वागत किया l सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत धनौरा में हितग्राही मूलक  योजनाओ का जो दिये जा रहे लाभ हैं उनको  बिंदु वार बतलाया -- पेंसन 187 लोगों को, पी. एम. आवास 233 , गरीबी रेखा से नीचे 364, संबल योजना 4 लोगों को प्राप्त 2 जनपद बुढार में स्वीकृति के लिए भेजा गया है, 

पी. एम. आवास प्लस में 64 स्वीकृति होना है, 423 लोगों को राशन वितरण हो रहा है, 23 लोगों को बैगा अनुदान प्राप्त है, गैस उज्वला योजना में 276 लोग लाभान्वित हैं, आयुष्मान कार्ड 1594 लोगों का बन गया है, ब्यक्तिगत शौचालय निर्माण 368 लोगों का हुआ है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 316 लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है यह जानकारी दी गई l 

मण्डल अध्यक्ष केशवाही ने अपने उद्बोधन में कहा की केंद्र में जब से प्रधान मन्त्री मोदी जी बने हैं तब से लगातार विकास हो रहा है ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैतपुर विधान सभा के विधायक  जय सिंह मरावी ने कहा की शासन की  योजनाओं  का लाभ आम लोगों तक शासन के द्वारा पहुँचाया जा रहा है, कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न हों यह निर्देश पंचायत को दिया ।

ग्राम पंचायत धनौरा के बुजुर्ग  नागरिकों को विधायक जी के द्वारा श्री फल और साल देकर सम्मानित किया l 

ग्राम के वरिष्ठ नागरिक कमोल सिंह के द्वारा इस कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों,       कर्मचारियों और आम नागरिकों का आभार प्रकट किया उपस्थित समस्त लोगों को स्वल्पाहार कराया गया ।मंच का जोरदार संचालन भाजपा के सक्रिय कार्यकर्त्ता सुरेश साहू ने किया 


मौके पर ये रहे उपस्थित - विधायक जय सिंह मरावी जी, जिला पंचायत सदस्य श्री मति रेखा पाव, भाजपा के वरिष्ठ कार्य कर्त्ता उपेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष केशवाही दिनेश साहू, भाजपा के वरिष्ठ कार्य कर्त्ता कमोल सिंह, जनपद सदस्य श्री मति रानू चन्द्रा, जनपद सदस्य पारसमणि सिंह, रमा कान्त , एस. डी. ओ. बुढार, पी. सी. ओ. बुढार,  श्री मति सुभद्रा गुप्ता, श्री मति यसोदिया जायसवाल, कामता शर्मा, सरपंच श्री मति सुनीता सिंह, सचिव सूर्य कान्त चन्द्रा, चंद्र शेखर सिंह,सुरेश साहू, कमलेश गुप्ता, बद्री प्रसाद साहू, रमाकांत, पटवारी जी, 

उप सरपंच दशरथ प्रसाद चौधरी,समस्त पंचो , रोजगार सहायक धर्मेन्द्र साहू, मोबलाईजर, स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी, आंगनवाडी के कार्यकर्त्ता   सहायिका, आदि आम नागरिकों की उपस्थिति रही है ।

Post a Comment

0 Comments