Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विधानसभा पुष्पराजगढ़ अंतर्गत वेंकटनगर मंडल के ग्राम सिघौरा में शक्ति केंद्र की बैठा के संपन्न

 


विधानसभा पुष्पराजगढ़ अंतर्गत वेंकटनगर मंडल के ग्राम सिघौरा में शक्ति केंद्र की बैठा के संपन्न





युवा मोर्चा मंडल का समिति का सफल बैठक 





  अनूपपुर  । दिनांक 09/10/023 को मंडल वेंकटनगर के सिघौरा एवम लपटा सक्ति केंद्र की बैठक आहूत की गई जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा मंडल वेंकटनगर के महामंत्री आशीष पाण्डेय ,उपाध्यक्ष  उमाशंकर राठौर ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष  दिग्विजय सिंह ,एवम विधानसभा विस्तारक  श्रवण पटेल , रमेशदास अहिरवार , सुरेंद्र साहू, निकेश गुप्ता , संतलाल गुप्ता  छत्रपाल सिंह,बुधराम मरावी तरण सिंह, रमेश राठौर रामनिवास यादव, ज्ञानू पनिका,विवेक तिवारी की उपस्थिति में पार्टी प्रत्यासी भाई हीरा सिंह श्याम की जीत के लिए संकल्पित होते हुए जोरदार जिंदाबाद के नारों के साथ संपन्न हुआ  ।


Post a Comment

0 Comments