भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह की भाजपा परिवार में पुनः हुई वापसी
श्रीराम केवट अनूपपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह को 11 अक्टूबर 2023 को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी एवं उत्तर प्रदेश हमीरपुर की विधायिका और अनूपपुर विधानसभा की जिला प्रभारी श्रीमती मनीषा अनुरागी विधानसभा संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी की उपस्थिति में पुनः गजेंद्र सिंह को माल्यार्पण कर भाजपा परिवार में सम्मान के साथ वापसी की गई। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह के विरुद्ध निष्कासन की कार्यवाही की गई थी जिन्हें पुन: भारतीय जनता पार्टी परिवार में वापस करते हुए उनका स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से अनूपपुर नगर पालिका के पार्षद सुभाष पटेल, प्रवीण सिंह, गणेश रौतेला, पूर्व पार्षद अरुण सिंह, प्रवीण चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रमेश सिंह, एवं रामकिशोर गौतम सांसद प्रतिनिधि संतोष पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित पूर्व में की गई निष्कासन की कार्यवाही को समाप्त करते हुए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह को सम्मान पूर्वक भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल किया गया और उन्हें सभी लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments