अनूपपुर आबकारी विभाग की कार्यवाही में जप्त किये 42215 रूपए की अंग्रेजी देशी महुआ शराब
श्रीराम केवट अनूपपुर । आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिपेक्ष में आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर सुश्री सावित्री भगत के मार्गदर्शन में पिछले तीन दिवस में अनूपपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुष्पराजगढ़ कोतमा अनूपपुर के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कार्यवाही की गई जिसमें कुल 09प्रकरण पंजीबद किया जाकर 23 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा एवं 24 लीटर विदेशी म तथा 135 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है इस तरह तीन दिवस में कार्यवाही करते हुए 46.27 वर्ग लीटर देसी और विदेशी मदिरा एवं 135 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है जिसका अनुमानित मूल्य ₹42215 है उक्त कार्यवाही में वृत प्रभारी कोतमा राजेंद्र ग्राम एवं अनूपपुर के आबकारी निरीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा एवं कृष्णकांत उनके तथा उनके स्टाफ आरक्षक गण विक्रांत नामदेव महबूब खान ऋतुराज सिंह परिहार अरविंद द्विवेदी एवं मुख्य आरक्षकों का विशेष योगदान रहा है ।
0 Comments