Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पसान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों का लोग कर रहे हैं पालन

भालूमाड़ा-5 मई
लॉक डाउन  के तीसरे चरण में अनूपपुर जिला ऑरेंज जोन में है जहां आम जनों की समस्या को ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कुछ दुकान खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की है जिसमें सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए 4 मई से लगभग दुकानें खोली जा रही हैं जहां पर पहले तो सब्जी व किराना दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन नजर नहीं आया लेकिन प्रशासन व पुलिस के समझाइस के बाद आम लोगों के साथ-साथ दुकानदार भी सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंस चेहरे पर मास्क लगाकर काम कर रहे हैं वही आम जनों से भी ज्यादा भीड़ ना करने व सुरक्षा के साथ मास्क पहनकर बाजार आने की समझाइश दी जा रही है।
 नगर के मुख्य बाजार व तिराहों में लगी स्थाई दुकानों एवं फल सब्जी वाले ठेलों में भी अब लोग समझदारी के साथ खरीदी कर रहे हैं ।वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी आम जनों को समझाएं दे रहे हैं जिला प्रशासन के अधिकारी भी नगर का निरीक्षण कर रहे हैं।
बाहर से आने वाले नहीं दे रहे जानकारी- 

लाक डाउन में राहत के बाद अब नगर में बाहरी लोगों का आना धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है वही लोगों की माने तो कई लोग हैं जो बाहर से आकर शासन प्रशासन तक जानकारी नहीं दे रहे हैं जिससे लोगों में डर बना हुआ है नगर के कई वार्डों में कुछ मजदूर व बाहर रहने वाले लोगों का आगमन नगर में हुआ है जिसमें से कुछ लोग ही समझदारी के साथ अपने आने की सूचना प्रशासन को दे रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो शासन तक अपनी जानकारी नहीं दे रहे जिससे वार्ड में रहने वाले लोगों को डर बना रहता है हालांकि वह लोग भी सीधे तौर पर इनकी जानकारी देने में बचते हैं कि कहीं उनकी आपसी दुश्मनी ना हो जाए फिर भी कुछ जागरूक लोग किसी न किसी माध्यम से प्रशासन तक उनकी जानकारी पहुंचा रहे हैं ।
थोड़ी सी भूल कहीं भारी न पड़ जाए-
हैं इस मामले में स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन को गंभीरता से विचार करना होगा यदि कोई बाहर से आया है तो वह आवश्यक रूप से अपनी जानकारी दे अन्यथा भविष्य में थोड़ी सी भूल कहीं भारी न पड़ जाए।

Post a Comment

0 Comments