जिले में डूबने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो की मौत का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी अनुसार पहली घटना बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोठी के सीतामढ़ी स्थित नदी में पिकनिक मनाने गए युवकों में एक की डूबने से मौत हो गई वहीं दूसरी घटना पयारी निवासी एक नाबालिक नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई है।
बताया गया बिजुरी निवासी मोनू श्रीवास्तव 33 वर्ष अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने ग्राम कोठी के सीतामढ़ी स्थित नदी में गए थे और जहां युवक की डूबने से मौत हो गई वहीं पयारी निवासी नाबालिक मुकेश भैना पिता संतोष भैना 16 वर्ष नहाने के लिए ग्राम दैखल स्थित नदी गया हुआ था जहां डूबने से उसकी मौत हो गईचौकी प्रभारी विशाखा और उर्वेदी द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही तत्काल पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तलाश की गई जहां युवक का मृत अवस्था में शव स्टॉप डेम के पास पाया गया जिसके बाद मर्ग कायम कर सब पीएम के लिए भेजा गया है।
0 Comments