Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जंगली सुअर के हमले से बम्हनी के ग्रामीण प्रमोद बैगा घायल देखें वीडियो

जंगली सुअर के हमले से बम्हनी के ग्रामीण प्रमोद बैगा  घायल देखें वीडियो 



रिपोर्टर - श्रीराम केवट अनूपपुर  8878567813







अनूपपुर जिले के ग्राम बम्हनी में कल दोपहर 1:00 बजे ग्रामीण प्रमोद बेेैगा तालाब में नहाने के लिए गया था तभी अचानक झाड़ी से जंगली सूअर ने प्राणघातक हमला कर दिया शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचा सुअर को भगाए जख्मी प्रमोद बैगा के दोनों पैर के जांघ एवं घुटने के नीचे वाले भाग में जंगली सूअर ने दांतों से काटा प्रमोद बैगा उठने के काबिल नहीं रहा बहुत ही गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा लाया गया डॉ हरिशंकर  वस्त्रकार ने पट्टी बस बांधकर रेफर कर दिया लेकिन खून बंद नहीं हुआ और एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं मिल पा रहा था तभी  प्रमोद बैगा के परिजनों ने महेश साहू जी से फोन के माध्यम सम्पर्क किये जो पूर्व विधायक बिसाहू लाल सिंह के पीए रहे उन्होंने आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थिति देखी और 3 घंटे हो गए हैं महेश साहू के प्रयास से तत्काल एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त हुआ फिर घायल प्रमोद बैगा को उठाकर एंबुलेंस में रखकर अनूपपुर में दिया गया लेकिन यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि इतने बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 घंटे तक दर्द से तड़पता रहा और घायल को कोई भी उपचार नहीं किया गया स्वास्थ्य विभाग पर यह एक बड़ी लाचारी है जो गंभीर हालत में यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में अपने बचाव के लिए आते हैं उन्हें बहुत ही दर्द भरे समय का सामना करना पड़ता है गंभीर अवस्था में आए हुए लोगों का डॉक्टर के द्वारा रेफर तो कर दिया जाता है लेकिन  ग्रामीणों के पास ऐसा सोच या समझ नहीं रहता की एंबुलेंस कैसे मंगाया जाए डॉक्टर ने यहां पर एक इंसानियत को मानवता को शर्मसार करते नजर आते हैं आए दिन एक से शिकायतें आपसी जनता में होते रहते हैं  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा मैं जल्द से जल्द संपूर्ण सुविधा का व्यवस्था बनाए जाए ।

Post a Comment

0 Comments