Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

13 करोड़ 27 लाख के फ़सल बीमा क्लेम की राशि पहुँची कृषकों के खाते में

अनूपपुर ज़िले के 6361 कृषक हुए लाभान्वित
अनूपपुर : मई 5, 2020

  उप संचालक कृषि एन॰डी॰ गुप्ता ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजनांतर्गत ख़रीफ़ वर्ष 2018 एवं रबी वर्ष 2018-19 अंतर्गत अनूपपुर ज़िले के 6361 कृषकों के खातों में फ़सल बीमा क्लेम के 13 करोड़ 27 लाख 26 हज़ार 543 रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं।

  उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ वर्ष 2018 तथा रबी वर्ष 2018-19 की फसल बीमा के प्रीमियम की राशि 22 सौ करोड़ रुपए बीमा कंपनियों को जारी कर दी गई है। इसी क्रम में कृषकों को इन वर्षों की फसल बीमा की राशि प्राप्त हुई है।

Post a Comment

0 Comments