भालूमाड़ा-10 जनवरी
जमुना कालरी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक जमुना कॉलरी शाखा में पदस्थ सहायक प्रबंधक के घर गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों के गहने व नगदी पार कर दिए ।
जमुना कॉलरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सामने ही बने आवासीय परिसर में चोरी की वारदात से लोग सकते में हैं।
जमुना कॉलरी शाखा में पदस्थ सहायक प्रबंधक मुकुल कुजूर का आवास बैंक परिसर के ठीक सामने है जहां पर वर्तमान समय में वे अकेले हैं उनका परिवार 1 हफ्ते पूर्व ही अपने गृह ग्राम रांची गया हुआ है गुरुवार की सुबह रोज की तरह मुकुल कुजूर अपने घर से लगभग 10:30 बजे बैंक गए और दोपहर 3 बजे खाना खाने अपने घर आए और फिर 3:30 बजे खाना खाकर बैंक चले गए वहां से काम खत्म कर रात लगभग 8:30 बजे अपने घर गए तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से देखा तो दंग रह गए कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था तब तक 1--2 पड़ोसी भी आ गए और पीछे की ओर से देखा तो पीछे का दरवाजा नीचे से टूटा हुआ था अंदर आकर देखे तो पता चला कि चोरों ने अपना काम कर दिया था घर के सभी कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था ।
नगर में दिनोंदिन बढ़ रही चोरी की वारदात
अलमारी टूटी हुई थी मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया गया था सहायक बैंक प्रबंधक ने बताया कि घर में सोने चांदी के जेवरात कुछ नगदी जिसमें सोने की दो अंगूठी दो चांदी की अंगूठी एक सोने की चैन 3 जोड़ी सोने के टॉप्स एक सोने का झुमका चांदी की 5 जोड़ी पायल सहित 10,000 नगद चोरों ने पार कर दिया है जिसकी शिकायत उन्होंने भालूमाडॉ थाने में की है जहां पुलिस ने अपराध धारा 454 380 का अपराध कायम कर जांच में लिया है ।
लेकिन पूरे नगर में यह चर्चा का विषय है कि दिनदहाड़े 3:30 बजे से लेकर शाम 8 बजे के पहले तक उस आवास में चोरी की घटना घटी जहां ठीक सामने एसबीआई की शाखा है सामने ही एसबीआई का एटीएम भी है बगल में ही पोस्ट ऑफिस कार्यालय है जहां देर शाम तक लोगों की भीड़ बनी होती है यदि इस तरह के स्थानों पर लोग सुरक्षित नहीं हैं तब कैसे लोग सुरक्षित रह पाएंगे नगर में दिनोंदिन बढ़ रही चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती है वही आम जनता के लिए सुरक्षा का भी सवाल है।
जमुना कालरी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक जमुना कॉलरी शाखा में पदस्थ सहायक प्रबंधक के घर गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों के गहने व नगदी पार कर दिए ।
जमुना कॉलरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सामने ही बने आवासीय परिसर में चोरी की वारदात से लोग सकते में हैं।
जमुना कॉलरी शाखा में पदस्थ सहायक प्रबंधक मुकुल कुजूर का आवास बैंक परिसर के ठीक सामने है जहां पर वर्तमान समय में वे अकेले हैं उनका परिवार 1 हफ्ते पूर्व ही अपने गृह ग्राम रांची गया हुआ है गुरुवार की सुबह रोज की तरह मुकुल कुजूर अपने घर से लगभग 10:30 बजे बैंक गए और दोपहर 3 बजे खाना खाने अपने घर आए और फिर 3:30 बजे खाना खाकर बैंक चले गए वहां से काम खत्म कर रात लगभग 8:30 बजे अपने घर गए तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से देखा तो दंग रह गए कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था तब तक 1--2 पड़ोसी भी आ गए और पीछे की ओर से देखा तो पीछे का दरवाजा नीचे से टूटा हुआ था अंदर आकर देखे तो पता चला कि चोरों ने अपना काम कर दिया था घर के सभी कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था ।
नगर में दिनोंदिन बढ़ रही चोरी की वारदात
अलमारी टूटी हुई थी मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया गया था सहायक बैंक प्रबंधक ने बताया कि घर में सोने चांदी के जेवरात कुछ नगदी जिसमें सोने की दो अंगूठी दो चांदी की अंगूठी एक सोने की चैन 3 जोड़ी सोने के टॉप्स एक सोने का झुमका चांदी की 5 जोड़ी पायल सहित 10,000 नगद चोरों ने पार कर दिया है जिसकी शिकायत उन्होंने भालूमाडॉ थाने में की है जहां पुलिस ने अपराध धारा 454 380 का अपराध कायम कर जांच में लिया है ।
लेकिन पूरे नगर में यह चर्चा का विषय है कि दिनदहाड़े 3:30 बजे से लेकर शाम 8 बजे के पहले तक उस आवास में चोरी की घटना घटी जहां ठीक सामने एसबीआई की शाखा है सामने ही एसबीआई का एटीएम भी है बगल में ही पोस्ट ऑफिस कार्यालय है जहां देर शाम तक लोगों की भीड़ बनी होती है यदि इस तरह के स्थानों पर लोग सुरक्षित नहीं हैं तब कैसे लोग सुरक्षित रह पाएंगे नगर में दिनोंदिन बढ़ रही चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती है वही आम जनता के लिए सुरक्षा का भी सवाल है।
0 Comments