अनूपपुर-10 जनवरी
 |
अवैध परिवहन करता ट्रैक्टर जब्त |
कलेक्टर के निर्देशानुसार तथा प्राप्त शिकायत के आधार पर खनिज विभाग द्वारा 10 जनवरी को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम निगवानी में ट्रेक्टर क्र एमपी 65एए 1149 को खनिज रेत के अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया। चालक प्रांशु कोल निवासी छुलहा के पास रेत के परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।
 |
अनाधिकृत मार्गो को अवरुद्ध करता जेसीबी |
वाहन को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा थाना कोतमा में खड़ा कराया गया।उक्त वाहन के चालक एवं वाहन मालिक संदीप नारायण मिश्रा निवासी छुलहा पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त जानकारी देते हुए खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य द्वारा बताया गया कि तहसील कोतमा अंतर्गत खनिज रेत के परिवहन में अनाधिकृत रूप से प्रयोग किये जाने वाले मार्गों को गड्ढे खोदकर अवरुद्ध किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कल दिनांक 9 जनवरी को ग्राम चंगेरी में केवई नदी के इमली घाट तथा ग्राम जमुडी के घाट के मार्ग को अवरुद्ध कराया गया है एवं10 जनवरी को ग्राम छुलहा में केवई नदी के घाट तथा ग्राम पचखुरा के घाट के मार्ग को अवरुद्ध कराया गया है ।
0 Comments