अनूपपुर-10 जनवरी
भालूमाड़ा थाना प्रभारी मनोज दीक्षित को लाइन अटैच कर दिया गया है जहां थाने की कमान अब रामनाथ आर्मो, संभालेंगे जानकारी अनुसार मनोज दीक्षित के विरुद्ध लगातार शिकायतें की जा रही थी जहां आम जन के साथ साथ समस्त पत्रकारों ने आई जी,शहडोल जोन एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को पूर्व में एवं पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह को थाना प्रभारी मनोज दीक्षित को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा था ,विधायक ने पत्रकारों को भरोसा दिया था कि पत्रकारों के साथ अन्याय करने वाले अधिकारी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उसके अलावा विभिन्न शिकायतें भी आमजन द्वारा किया गया था। आरएन आर्मो जिले के जैतहरी, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक, में अपनी सेवाएं दे चुके हैं अब भालूमाडा थाने की कमान संभालेंगे।
0 Comments