Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नए वर्ष के शुभारंभ में पसान नगर वासियों को अनूपपुर विधायक व पसान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जमुना भालूमाडॉ में साप्ताहिक बाजार सेड कर भूमि पूजन एवं भालूमाडॉ में नवनिर्मित फव्वारा सौंदर्य करण का लोकार्पण कर जनता को सौगात दी गई।

भालूमाड़ा-5 जनवरी
पसान नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 को ऑपरेटिव बाजार में सब्जी मंडी सेड निर्माण एवं सौंदर्य करण एवं बालू माडा वार्ड क्रमांक 11 साप्ताहिक सब्जी मंडी में भी शेड निर्माण व सुंदरीकरण का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया वही बहु प्रतीक्षित भालूमाडा चम्मच चौक में पुनर्निर्माण हुए फव्वारा का लोकार्पण भी विधायक व अध्यक्ष के द्वारा किया गया ।
शनिवार को नगर पालिका पसान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश अग्रवाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनूपपुर सिद्धार्थ शिव सिंह जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ,पसान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
नये वर्ष में नगर वासियों को दी गई कई सौगात 
 जमुना एवं भालूमाडॉ में साप्ताहिक बाजार का लोकार्पण किए गए फव्वारा की जानकारी देते हुए पसान नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर हलवाई ने बताया कि वार्ड क्रमांक 4 कोआपरेटिव सब्जी मंडी सेड़ का निर्माण जिसकी लागत 71 . 72 लाख है एवं भालूमाडा में वार्ड क्रमांक 11 में सेड निर्माण जिसकी लागत 67.59 लाख है का निर्माण कराया जाना है वार्ड क्रमांक 14 में 5.80 लाख की लागत से फव्वारा का सौंदर्यीकरण का काम कराया गया है जिसका लोकार्पण आज किया गया है।
          जर्जर सडक की होगी मरम्मत 
         कार्यक्रम के दौरान अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजू गुप्ता ने बताया की पसान में रोड के लिए अलग-अलग दो करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से रोड का निर्माण एवं सुधार कराया जाना है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण पुरानी नगरपालिका रोड एवं पीली दफाई जमुना रोड है साथ ही नगर के अन्य मार्गों का भी सुधार कार्य किया जाएगा वही जानकारी में बताया गया कि जमुना की तरह भालूमाडॉ में भी पुरानी नगर पालिका कार्यालय में आरो वाटर प्लांट लगाया जाएगा ।
काफी समय से की जा रही थी सेड निर्माण की मांग 
जमुना एवं भालूमाडॉ में सब्जी मंडी सेड निर्माण की मांग काफी समय से लोगों द्वारा की जाती रही है जिसके लिए हमारे विधायक के सहयोग से निर्माण के लिए राशि मुहैया कराई गई है जिसका निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा सेड निर्माण होने से दोनों स्थानों पर दुकानदारों सहित आम लोगों सुविधा होगी साथ ही नगर का सौंदर्यीकरण भी होगा वर्तमान समय पर जगह-जगह रोड में लग रही सब्जी दुकानों से जहां आवागमन बाधित होता है वही नगर की स्वच्छता पर भी असर होता है।
           कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह ने अपने संबोधन में नगरवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पसान के विकास में कोई रुकावट नहीं होगी नगर वासियों की मूलभूत सुविधा सड़क पानी नाली सफाई महत्वपूर्ण होती है और जब से आप लोगों ने सुमन राजू गुप्ता को नगर पालिका अध्यक्ष चुना है तब से विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं जनता ने जिस उम्मीद से अपने जनप्रतिनिधि को चुना था उसके अनुरूप जनता के लिए कार्य किए जा रहे हैं आपने कहा कि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे अपने जनता के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करें जनता अपने चुने गए प्रतिनिधियों का 5 साल आकलन करती है यदि उनकी अनदेखी की गई तो दोबारा जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाती है।
पसान नगर पालिका में अध्यक्ष एवं पूरे पार्षद पसान के विकास कार्यों में सहयोग कर रहे हैं यह बहुत ही अच्छी बात है साथी विधायक ने कहा कि नगर के किसी भी वार्ड में यदि कोई काम है तो उस काम के लिए प्रस्ताव बना कर दें उसके लिए राशि मुहैया कराई जाएगी साथ ही यह भी कहा कि पार्षद किसी भी दल किसी भी पार्टी का हो पसान नगर के विकास में राजनीति नहीं आने दी जाएगी और सभी वार्डों के लिए समान रूप से आम लोगों के हित में कार्य किए जाएंगे
         पसान में बहु प्रतीक्षित नल जल योजना पर एक बार फिर से विधायक जी ने कहा कि पसान में 32 करोड़ की लागत से नल जल योजना के लिए सुकृति मिली है जिसमें पाइपलाइन वाटर टैंक वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण होना है जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी साथ ही बताएं कि इस प्रक्रिया के लिए नए सिरे से बातचीत हो रही है जिससे कि शीघ्र ही निर्माण की प्रक्रिया चालू हो सके।
         उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेश कमेटी के जिला अध्यक्ष व कांग्रेस के पदाधिकारी व नगर के लोगों ने भी अपनी बात रखी व नगर वासियों को नए वर्ष की बधाई देते हुए पसान के विकास कार्यो की सराहना की उक्त अवसर पर पसान नगर पालिका के कर्मचारी कांग्रेश पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता आमजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments