अनूपपुर -( प्रेम अग्रवाल)
श्री गुरु सिघ सभा गुरद्वारा अनूपपुर मे श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती सिक्ख संगत व सिन्धु समाज द्वारा हर्ष एवं उल्लास से मनाई गई सुबह 11बजे से संगत द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया गया व उपरांत ज्ञानी भगवान सिंह जी बुढार वाले द्वारा शबद किर्तन गायन किया गया उपरांत अरदास ,प्रसाद वितरण व गुरु का लंगर वितरण किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष सहयोग करतार सिंह ,आर के वाधवा सर ,गुरमीत सिंह ,कुलवंत सिंह ,परविंदर सिंहबिट्टू ,महल सिंह, गोल्डी वीर,जसवीर सिंह ,अजीत सिंह, तेजूमल ,गोपाल दास, अर्जुन, विनोद अहूजा, एस.एस.नागी,मान सिंह का रहा ।सभी अनूप पुर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार अग्रवाल जी ,समाज सेवी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे व लंगर ग्रहण किया साथ ही महिला मंडल मे सतवंत कौर व उनके सभी क्लास मेट मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।मंच संचालन व आभार गुरमीत सिंह द्वारा व्यक्त किया गया ।
श्री गुरु सिघ सभा गुरद्वारा अनूपपुर मे श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती सिक्ख संगत व सिन्धु समाज द्वारा हर्ष एवं उल्लास से मनाई गई सुबह 11बजे से संगत द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया गया व उपरांत ज्ञानी भगवान सिंह जी बुढार वाले द्वारा शबद किर्तन गायन किया गया उपरांत अरदास ,प्रसाद वितरण व गुरु का लंगर वितरण किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष सहयोग करतार सिंह ,आर के वाधवा सर ,गुरमीत सिंह ,कुलवंत सिंह ,परविंदर सिंहबिट्टू ,महल सिंह, गोल्डी वीर,जसवीर सिंह ,अजीत सिंह, तेजूमल ,गोपाल दास, अर्जुन, विनोद अहूजा, एस.एस.नागी,मान सिंह का रहा ।सभी अनूप पुर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार अग्रवाल जी ,समाज सेवी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे व लंगर ग्रहण किया साथ ही महिला मंडल मे सतवंत कौर व उनके सभी क्लास मेट मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।मंच संचालन व आभार गुरमीत सिंह द्वारा व्यक्त किया गया ।
0 Comments